BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 08 अप्रैल, 2009 को 18:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पत्रकार नुक़सान नहीं पहुँचाना चाहता था'
चिदंबरम और जरनैल सिंह
गृह मंत्री चिदंबरम का कहना है कि उन्होंने पत्रकार जरनैल सिंह को माफ़ कर दिया है

केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम का कहना है कि उनके ऊपर जूता फेंकनेवाले पत्रकार जरनैल सिंह को उन्होंने पूरी तरह माफ़ कर दिया है और उन्हें अब कोई शिकायत नहीं है.

जरनैल सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश टाइटलर को सीबीआई से क्लीनचिट दिए जाने के विरोध में मंगलवार को गृह मंत्री की पत्रकारवार्ता के दौरान उन पर जूता फेंका था.

गृहमंत्री चिदंबरम ने एक टीवी चैनल से विशेष बातचीत में कहा,'' जरनैल सिंह का मकसद उन्हें चोट पहुँचाना नहीं था, वो मुझे उत्तेजित करना चाहते थे.''

 1984 के सिख विरोधी दंगों के बारे में सिख समुदाय को ये समझना होगा कि एक मंत्री होने के नाते मैं किसी को सज़ा नहीं दे सकता या किसी को दोषी या बेगुनाह नहीं ठहरा सकता, ये अदालत का काम है
पी चिदंबरम, गृह मंत्री

उनका मानना है कि जरनैल सिंह भावुकता में ऐसा कर बैठे.

ये पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने जरनैल सिंह को माफ कर दिया है, गृहमंत्री का जवाब था कि जरनैल सिंह माफ़ी मांग चुके हैं और उनका संस्थान भी माफ़ी मांग चुका है इसलिए इस बात को यहीं समाप्त कर देना ठीक होगा.

ये पूछे जाने पर कि यदि जरनैल सिंह खुद उनसे मिलकर माफी मांगना चाहें तो इस पर चिदंबरम ने कहा कि उन्हें अब और अधिक माफ़ी मांगने की कोई ज़रूरत नहीं लगती.

चिदंबरम का कहना था कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के बारे में सिख समुदाय को ये समझना होगा कि एक मंत्री होने के नाते वो किसी को सज़ा नहीं दे सकते या किसी को दोषी या बेगुनाह नहीं ठहरा सकता, ये अदालत का काम है और अदालत के फ़ैसले का इंतज़ार करना होगा.

चिदंबरम ने कहा कि 1984 के दंगों के मामले में कुछ लोगों को सज़ा हो चुकी है और कुछ पर मुकदमे चल रहे हैं, लोगों को न्यायपालिका पर विश्वास रखना होगा और क़ानून अपना काम करेगा.

ये पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस पार्टी जगदीश टाइटलर का टिकट काट सकती है, चिदंबरम ने कहा ये फ़ैसला पार्टी को लेना है, उन्हें नहीं.

पी चिंदमबंरम पर जूता फेंकने की तस्वीर'ख़तरनाक रुझान...'
दीपांकर गुप्ता ने जूता फेंक कर ग़ुस्सा दिखाने के रुझान का विश्लेषण किया.
इससे जुड़ी ख़बरें
चिदंबरम पर भी फेंका गया जूता
07 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
पत्रकार ज़ैदी का जूता नष्ट हुआ
18 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
बुश पर जूता फेंका: तीन साल क़ैद
12 मार्च, 2009 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>