|
बुश पर जूता फेंका: तीन साल क़ैद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर जूते फेंकने वाले इराक़ी पत्रकार को तीन साल क़ैद की सज़ा सुनाई गई है. बग़दाद की एक अदालत ने मुंतज़र अल ज़ैदी को विदेशी राष्ट्राध्यक्ष पर हमला करने का दोषी ठहराया. जॉर्ज बुश पर जूते चलाने की घटना पिछले साल दिसंबर की है. पूर्व राष्ट्रपति बुश पर टीवी रिपोर्टर मुंतज़र अल ज़ैदी ने उस समय जूते चलाए थे, जब वे इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इराक़ की राजधानी बग़दाद में सुनवाई के दौरान जजों के पैनल ने सिर्फ़ 15 मिनट में मुंतज़र अल ज़ैदी को सज़ा सुना दी. हालाँकि ज़ैदी ने अपना दोष स्वीकार नहीं किया. सज़ा सुनाए जाने के बाद अदालत के बाहर मुंतज़र अल ज़ैदी के समर्थकों ने उनके पक्ष में नारे लगाए. रिपोर्ट के मुताबिक़ सुनवाई के दौरान मुंतज़र अल ज़ैदी ने जजों से कहा, "मेरी प्रतिक्रिया किसी भी अन्य इराक़ी की तरह स्वाभाविक थी." आहत ज़ैदी के वकील ने भी कहा था कि वे सिर्फ़ लोगों की भावनाओं का इज़हार कर रहे थे. जो वर्ष 2003 में अमरीका के नेतृत्व में हुए हमले और उसके बाद की घटनाओं से आहत हैं.
उनके वकील ने जजों से अनुरोध किया था कि वे बिना किसी देर के ज़ैदी पर लगे आरोपों को ख़ारिज कर दें. लेकिन जजों ने मुंतज़र अल ज़ैदी को तीन साल की सज़ा सुनाई. वैसे किसी विदेशी नेता के आधिकारिक दौरे के क्रम में उस पर हमला करके के मामले में मुंतज़र अल ज़ैदी को 15 साल तक की सज़ा हो सकती थी. पिछले साल दिसंबर में बग़दाद में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुंतज़र अल ज़ैदी अपनी कुर्सी से उठे और पहले एक जूता और फिर दूसरा जूता जॉर्ज बुश की ओर चलाया. लेकिन बुश झुक गए और कोई जूता उन्हें नहीं लगा. उस समय बुश की बगल में इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी भी खड़े थे. तुरंत ही वहाँ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मुंतज़र को क़ाबू में किया और फिर उन्हें बाहर लेकर चले गए. जूता चलाते समय मुंतज़र ने अरबी में चिल्लाकर कहा- कुत्ते, ये लो हमारी ओर से आख़िरी सलाम. ये इराक़ की विधवाओं, अनाथों और मारे गए लोगों की ओर से है. उस समय मुंतज़र अल ज़ैदी अल बग़दादिया टीवी चैनल में काम कर रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें स्विट्ज़रलैंड में शरण चाहते हैं ज़ैदी19 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना पत्रकार ज़ैदी के मामले की सुनवाई टली30 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना पत्रकार ज़ैदी के ख़िलाफ़ मुकदमा शुरू होगा22 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना पत्रकार के सम्मान में जूते की कलाकृति30 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'बुश जूतों' की माँग बढ़ी23 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना जूते चलाने वाले पत्रकार की 'पिटाई'16 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना जूते चलाने वाले के पक्ष में प्रदर्शन15 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना इराक़ी पत्रकार ने बुश पर जूते फेंके15 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||