BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्विट्ज़रलैंड में शरण चाहते हैं ज़ैदी
मुंतज़र अल ज़ैदी
पेशे से पत्रकार ज़ैदी को बग़दाद में अपनी सुरक्षा के प्रति संदेह है
स्विट्ज़रलैंड के समाचार पत्र ट्रिब्यून डि जिनेवा का कहना है कि अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर जूते फेंकने वाले इराक़ी पत्रकार स्विट्ज़रलैंड में शरण चाहते हैं.

दिसंबर में बुश के इराक दौरे के दौरान हुई घटना के बाद से इराक़ी पत्रकार मुंतज़र अल ज़ैदी इराक़ सरकार की हिरासत में सुनवाई का इंतज़ार कर रहे हैं.

समाचार पत्र ने मुंतज़र अल ज़ैदी के वकील के हवाले से बताया कि ज़ैदी को बग़दाद में अपनी सुरक्षा को लेकर संदेह है.

वकील माउरो पोगाया का कहना है कि अब उनका मुवक्किल इराक़ में अपनी नौकरी जारी नहीं रख पाएगा.

मुंतज़र के भाई ज़रगाम ज़ैदी ने बीबीसी से पिछले महीने कहा था, "ग़िरफ़्तारी के बाद हिरासत में मुंतज़र को पीटने की ख़बरें मिली हैं जिसकी वजह से उनकी पसलियाँ, कलाई और हाथ की हड्डी टूट गई और आंतरिक रूप से चोट आईं."

आख़िरी सलाम

बुश पर जूता फेंकते मुंतज़िर जैदी
मुंतज़िर जैदी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बुश पर दो जूते फेंके थे

अमरीकी राष्ट्रपति के तौर पर इराक़ के आख़िरी दौरे पर आए जॉर्ज बुश पर जूता फेंकते समय 29 वर्षीय ज़ैदी ने कहा था, "ये इराक़ी लोगों की ओर से आपको आख़िरी सलाम है."

अरब संस्कृति में किसी व्यक्ति को जूता दिखाना भी अपमानजनक माना जाता है.

पोगाया ने कहा कि ज़ैदी के परिजन उनसे मिले थे और वे उनकी ओर से स्विट्ज़रलैंड के विदेश मंत्रालय को राजनीतिक शरण देने के लिए मदद करने के लिए एक पत्र तैयार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, "अगर ज़्यादातर इराकी उनके इस व्यवहार का समर्थन करें फिर भी वह हर तरह के अतिवादियों की दया पर निर्भर हैं."

पोगाया के अनुसार, "उसकी ज़िंदगी अपने ही देश में नरक बन गई है.इसके विपरीत यह अकेला आदमी जिसका कोई बच्चा नहीं है, संयुक्त राष्ट्र में एक पत्रकार का काम बेहतर ढंग से कर सकेगा."

ज़ैदी पर चलाए जाने वाले मुकदमे की तिथि दिसंबर के अंत में इस बात पर आगे बढ़ा दी गई थी कि उन पर बुश को अपमानित करने का मुकदमा चलाया जाए या हमला करने का.

बुशज़ैदी की सुनवाई टली
बुश पर जूता फेंकनेवाले पत्रकार के मामले की सुनवाई टली.
बुश ज़ैदी के जूते नष्ट हुए
बग़दाद में अमरीकी राष्ट्रपति बुश पर फेंके गए जूते नष्ट कर दिए गए हैं.
बुश जूते वाले की 'पिटाई'
बुश पर जूते फेंकने वाले पत्रकार के भाई का कहना है कि उन्हें पीटा गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'बुश जूतों' की माँग बढ़ी
23 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
पत्रकार ज़ैदी का जूता नष्ट हुआ
18 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>