|
पत्रकार ज़ैदी का जूता नष्ट हुआ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अरबी टीवी चैनल अल बग़दादिया का कहना है कि अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर फेंका गया जूता नष्ट कर दिया गया है. अल बग़दादिया वही चैनल जिसके लिए मुंतज़िर अल ज़ैदी रिपोर्टर के तौर पर काम करते थे जिन्होंने बुश पर जूता फेंका था. टीवी चैनल ने जूता कांड की जाँच कर रहे जज के हवाले से ख़बर दी है कि जूते को नष्ट कर दिया गया है. जज ने टीवी चैनल को बताया कि जूते को सुरक्षा विशेषज्ञों ने नष्ट कर दिया क्योंकि उनके मुताबिक़ जूते में विस्फोटक होने की संभावना को जाँचने के लिए ऐसा करना ज़रूरी था. जज का कहना था कि वे सुरक्षा विशेषज्ञों के इस फ़ैसले से सहमत नहीं थे और चाहते थे कि जूते को सबूत के तौर पर रखा जाए. जज ने बताया कि जूता नष्ट हो गया है लेकिन मुकदमा नियमों के अनुरूप चलता रहेगा. मुंतज़िर अल ज़ैदी के वकील दिया अल सादी ने इसकी कड़ी आलोचना की है उनका कहना है कि वह कोई मामूली जूता नहीं था बल्कि इराक़ियों की नज़र में वह उनके प्रतिरोध का प्रतीक था. इस जूते को ख़रीदने के लिए इराक़ी फुटबॉल टीम के पूर्व कोच और एक सऊदी नागरिक ने लाखों डॉलर की बोलियाँ लगाई थीं. मुंतज़िर अल ज़ैदी ने बग़दाद में एक संवाददाता सम्मेलन में अमरीकी राष्ट्रपति के ऊपर अपने दोनों जूते बारी-बारी से चलाए थे लेकिन वो उन्हें लगे नहीं थे जिसके बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया. उनके भाई ने कहा था कि मुंतज़िर को इस घटना के बाद बुरी तरह से पीटा गया था जिसकी वजह से उनका हाथ और उनकी पसलियाँ टूट गई हैं. मुंतज़िर ज़ैदी इराक़ी और अरब जनता के बीच हीरो बन गए हैं और उनकी रिहाई की माँग करते हुए कई प्रदर्शन हो चुके हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ी पत्रकार ने बुश पर जूते फेंके15 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना 'इराक़ में अभी काफी कुछ करने की ज़रूरत'14 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना अचानक इराक़ पहुँचे राष्ट्रपति बुश14 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना 'इराक़ में अमरीकी सेना का अंतिम दौर'13 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना इराक़ में ज़ोरदार आत्मघाती धमाका11 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना मार्च तक हट सकते हैं ब्रितानी सैनिक10 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||