BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 22 दिसंबर, 2008 को 15:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पत्रकार ज़ैदी के ख़िलाफ़ मुकदमा शुरू होगा
मुंतज़िर ज़ैदी के भाई ने कहा है कि उन्हें बुरी तरह मारा-पीटा गया
अमरीका राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के ऊपर जूता फेंकने वाले इराक़ी पत्रकार मुंतज़िर अल ज़ैदी के ख़िलाफ़ मुकदमे की सुनवाई 31 दिसंबर से शुरू होगी.

उनके भाई ज़रगाम ज़ैदी ने इस ख़बर की पुष्टि की है, मुंतज़िर ज़ैदी के ख़िलाफ़ "विदेशी राष्ट्राध्यक्ष के ख़िलाफ़ आक्रामक कार्रवाई" का आरोप लगाया गया है.

28 वर्षीय मुंतज़िर ज़ैदी एक अरबी टीवी चैनल के रिपोर्टर हैं और उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बग़दाद में राष्ट्रपति बुश पर जूते फेंके थे जिसके बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है.

मुंतज़िर के भाई ने कुछ दिनों पहले आरोप लगाया था कि उन्हें हिरासत के दौरान बुरी तरह मारा-पीटा गया है जिससे उनकी पसली और हाथ की हड्डियाँ टूट गई हैं.

उनके भाई ज़रगाम ज़ैदी ने रविवार को मुंतज़िर से मुलाक़ात के बाद अपने आरोप दोहराए हैं और कहा है कि उनका एक दाँत तोड़ दिया गया है और उनके कान के पास झुलसने के निशान भी हैं.

मिस्र के टीवी चैनल अल बग़दादिया के इस रिपोर्टर की रिहाई के लिए बड़ी रैलियों का आयोजन किया गया है और उन्हें अरब जगत के नायक की संज्ञा दी जा रही है.

मामले की जाँच के लिए नियुक्त जज दिया अल कीनानी ने कहा कि वर्ष के आख़िरी दिन उनके मुकदमे की सुनवाई होगी.

जज ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि "मामले की जाँच पूरी हो गई है और अब इसे केंद्रीय आपराधिक अदालत के सुपुर्द कर दिया गया है."

किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष के ख़िलाफ़ आक्रामक कार्रवाई के लिए सज़ा पाँच से पंद्रह वर्ष के बीच है लेकिन कुछ जानकारों का कहना है कि मुंतज़िर के ख़िलाफ़ 'आक्रामक प्रयास' का कम संगीन मामला चल सकता है.

जज कीनानी ने शारीरिक प्रताड़ना के आरोपों को ग़लत ठहराया है, उन्होंने कहा है कि मुंतज़िर के चेहरे पर मामूली खरोंच के निशान हैं जो उनकी गिरफ़्तारी के वक़्त आए थे.

अरब जगत में बड़े पैमाने पर लोग मुंतज़िर ज़ैदी का खुलकर समर्थन कर रहे हैं और उनका कहना है कि मुंतज़िर ने वही किया है जो दुनिया भर के लाखों-लाख लोग करना चाहते थे.

बिक्री बढ़ी

कुछ दिनों पहले ख़बर आई थी कि उस जूते की जोड़ी को नष्ट कर दिया गया है जो बुश के ऊपर फेंके गए थे. न्यायिक अधिकारियों ने कहा था कि जूते में विस्फोटक हैं या नहीं, इसकी पुष्टि करने के लिए उसे जला दिया गया.

मुंतज़िर अल ज़ैदी के जूते ख़ासी चर्चा में रहे, इराक़ी फुटबॉल टीम के पूर्व कोच और एक सऊदी नागरिक ने उनके जूतों को ख़रीदने के लिए लाखों डॉलर की बोलियाँ लगाई थीं.

न्यूयॉर्क टाइम्स में एक ख़बर छपी है कि तुर्की की एक जूता कंपनी की बिक्री आसमान छू रही है क्योंकि कंपनी का कहना है कि उसके बनाए जूते ही बुश पर फेंके गए थे.

बेडन शू कंपनी के जूते धड़ल्ले से बिक रहे हैं क्योंकि लोग उसे 'मुंतज़िर के बहादुरी भरे कारनामे' से जोड़कर देख रहे हैं.

कंपनी के मालिक रमज़ान बेडन ने कहा था कि उन्होंने पक्के तौर पर हमारी कंपनी का जूता पहन रखा था इसके बाद से कंपनी के पास दुनिया भर से जूतों के ऑर्डर आ रहे हैं.

बुश बुश पर जूते फेंके
इराक़ पहुँचे अमरीकी राष्ट्रपति बुश पर एक इराक़ी पत्रकार ने जूते फेंके.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>