BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 07 अप्रैल, 2009 को 09:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चिदंबरम पर भी फेंका गया जूता
चिदंबरम (एएफ़पी का स्क्रीन ग्रैब)
पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की तरह चिदंबरम पर भी जूता फेंका गया
भारत के गृह मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के साथ दिल्ली में मंगलवार को वही हुआ है जो कुछ महीने पहले अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के साथ इराक़ में हुआ था.

जॉर्ज बुश की तरह चिदंबरम पर भी एक पत्रकार ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान जूता फेंक दिया.

वर्ष 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के बारे में सवाल-जवाब करते समय एक सिख पत्रकार उत्तेजित हो गया और उसने अपना जूता चिदंबरम पर फ़ेंका. जूता चिदंबरम को लगा नहीं बल्कि बगल से गुज़र गया.

चिदंबरम चौंके और फिर सुरक्षा अधिकारी उस पत्रकार - जरनैल सिंह को - पकड़कर हॉल से बाहर ले गए और संवाददाता सम्मेलन चलता रहा.

 देश के गृह मंत्री पर ऐसा नहीं होना चाहिए लेकिन मैं भावावेश में था. मैं इसके लिए माफ़ी नहीं मांगूंगा. 25 साल से सिखों को न्याय नहीं मिला है
पत्रकार जरनैल सिंह, एक टीवी चैनल से बातचीत में

ग़ौरतलब है कि हाल में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को सीबीआई की 'क्लीनचिट' दिए जाने से अनेक सिख नाराज़ है.

'मैं माफ़ करता हूँ'

महत्वपूर्ण है कि यह प्रेस कान्फ्रेंस चिदंबरम ने आतंकवाद के मसले पर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाई थी.

चिदंबरम ने बाद में कहा, "लोग भावना में बहकर ऐसा कर सकते हैं लेकिन मैं उन्हें माफ़ करता हूँ."

कांग्रेस मुख्यालय से बाहर निकलकर जरनैल सिंह ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि उन्हें लगता है कि उनका तरीका ग़लत हो सकता है और जो हुआ भावावेश में हुआ है.

 लोग भावना में बहकर ऐसा कर सकते हैं लेकिन मैं उन्हें माफ़ करता हूँ
चिदंबरम

उनका कहना था, ''देश के गृह मंत्री पर ऐसा नहीं होना चाहिए लेकिन मैं भावावेश में था. मैं इसके लिए माफ़ी नहीं मांगूंगा. 25 साल से सिखों को न्याय नहीं मिला है. ''

उल्लेखनीय है कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर बगदाद में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकार मुंतज़िर अल ज़ैदी ने जूता फेंका था.

ज़ैदी का जूता बुश को लगा नहीं था लेकिन ज़ैदी को गिरफ़्तार कर लिया गया और वो अभी भी जेल में हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
पत्रकार ज़ैदी का जूता नष्ट हुआ
18 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
बुश पर जूता फेंका: तीन साल क़ैद
12 मार्च, 2009 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>