|
प्रधानमंत्री असम के चुनावी दौरे पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
असम में धमाकों के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चुनावी रैलियां करने के लिए सोमवार को गुवाहाटी पहुंच गए हैं. असम में हुए धमाकों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को स्पष्ट किया था कि डॉक्टर मनमोहन सिंह का कार्यक्रम यथावत रहेगा. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का मंगलवार को असम के दिसपुर और डिब्रूगढ़ में चुनावी रैली संबोधित करने का कार्यक्रम है. उल्लेखनीय है कि मनमोहन सिंह असम से राज्यसभा सदस्य हैं. इसके पहले सोमवार को असम के विभिन्न इलाक़ों में तीन धमाके हुए और एक हैंड ग्रेनेड फैंका गया जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए. प्रशासन इन धमाकों के पीछे अलगाववादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ़्रंट ऑफ़ असम यानी अल्फ़ा का हाथ होने का संदेह व्यक्त कर रहा है. राज्य के पुलिस प्रमुख जीएम श्रीवास्तव ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि धमाके के पीछे अल्फ़ा का हाथ है. उन्होंने कहा, " हर साल वे अपने स्थापना दिवस के समय बम धमाके करते हैं. हमारे पास इस बात की सूचना है कि पिछले 15 दिन में अल्फ़ा का एक गुट राज्य में घुसा है. हम उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं." असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा,'' अल्फ़ा निर्दोष लोगों की हत्या कर रहा है.'' उनका कहना था कि अल्फ़ा राज्य की 14 लोक सभा सीटों के लिए होने जा रहे चुनाव में बाधा पहुँचाना चाहता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें असम में चार धमाके, आठ की मौत06 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस गुवाहाटी में धमाका, दो की मौत09 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस असम में ट्रेन में धमाका, तीन मारे गए02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पूर्वोत्तर में कई जगह विस्फोट, 18 घायल08 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'गुवाहाटी झड़पों की सीबीआई जाँच'01 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आदिवासियों की रैली के दौरान हिंसा24 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस असम में विस्फोट, 13 लोग घायल21 मई, 2007 | भारत और पड़ोस असम में हिंसा, सात मारे गए14 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||