|
असम में ट्रेन में धमाका, तीन मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में एक रेलगाड़ी मं बम धमाका हुआ है जिसमें तीन लोग मारे गए हैं और 30 घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. ये घटना डिफ़ू स्टेशन पर तब हुई जब उत्तरी असम के लुमडिंग स्टेशन से रेलगाड़ी दक्षिणी असम के तिनसुखिया जा रही थी. ये पहाड़ी कार्बी एंगलोंग ज़िले में स्थित है. असम के पुलिस प्रमुख जीएम श्रीवास्तव ने बीबीसी को बताया कि कई घायल हुए लोगों की हालत गंभीर है. उत्तरी और दक्षिणी असम में रेल सेवाएँ इस घटना की वजह से प्रभावित हुई हैं और अधिकारियों के अनुसार दोबारा शुरु करने में एक दिन लग सकता है. किसी ने ज़िम्मेदारी नहीं ली असम में सक्रिय विद्रोही संगठनों में से किसी ने भी इस घटना की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस का कहना है कि उसे कार्बी जनजाति के कोर्बी लोंगरी नेशनल लिब्रेशन फ़्रंट का इस घटना में हाथ होने का शक़ है. ये गुट पहले भी हिंदी भाषी लोगों को वहाँ निशाना बना चुका है. तीस अक्तूबर को असम के चार नगरों में हुए धमाकों में 80 लोग मारे गए थे. उन धमाकों के लिए राज्य सरकरा ने अल्फ़ा और नेशनल डेमोक्रिटेक फ़्रंट ऑफ़ बोडोलैंड को ज़िम्मेदार ठहराया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'आतंकवाद पर नरम नहीं'01 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस धमाकों की गुत्थी अनसुलझी, प्रधानमंत्री असम दौरे पर01 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम धमाके: मृतक संख्या 76 पहुँची31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तेजित भीड़ ने वाहनों में आग लगाई30 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम धमाकों में 64 की मौत30 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम में स्थिति गंभीर, 47 मरे07 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम में हिंसा, 11 की मौत04 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम धमाके में 22 लोग घायल18 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||