BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'गुवाहाटी झड़पों की सीबीआई जाँच'
तरुण गोगोई (फ़ाइल फ़ोटो)
मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने इन हिंसक ढड़पों का राजनैतिक साज़िश बताया है
असम सरकार ने पिछले महीने आदिवासियों और स्थानीय लोगों के बीच हुई हिंसक झड़पों की सीबीआई से जांच कराने की सिफ़ारिश की है.

असम में पिछले महीने आदिवासियों और आम लोगों के बीच हुए हिंसक झड़पों में तीन लोग मारे गए थे और तीन सौ से अधिक लोग घायल हुए थे.

समाचर एज़ेंसियों के अनुसार मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "प्रदेश सरकार ने दोषियों का पता लगाने के लिए इस मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जाँच कराने का निर्णय लिया है."

उन्होंने कहा, "मैं कोई बात छिपाना नहीं चाहता, इस मामले में पुलिस से निश्चित रूप से चूक हुई है."

गोगोई ने कहा, "आदिवासियों ने इस मामले की सीबीआई से जाँच कराने की मांग की थी. घटना की तह में जाकर जाँच करने के लिए सीबीआई के पास एक तंत्र है."

 आदिवासियों ने इस मामले की सीबीआई से जाँच कराने की मांग की थी. घटना की तह में जाकर जाँच करने के लिए सीबीआई के पास एक तंत्र है
तरुण गोगोई

उन्होंने कहा, "मैं देखूंगा कि सीबीआई इस जांच को अपने हाथ में ले और जितना जल्द हो सके मामले की जाँच करे."

तरुण गोगोई ने कहा कि हिंसक झड़पों को सरकार को बदनाम करने और दो समुदायों के बीच झगड़ा कराने की राजनैतिक साज़िश के तहत अंजाम दिया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
असम और झारखंड पूरी तरह बंद
25 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
कार्डिनल टोप्पो के बयान का विरोध
30 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
आदिवासियों की रैली के दौरान हिंसा
24 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
रैली में भड़की हिंसा में अनेक हताहत
24 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>