BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 नवंबर, 2007 को 06:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महिला से दुर्व्यवहार मामले में गिरफ़्तारी

प्रदर्शन के दौरान हिंसा
आदिवासियों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़पें हुई थी
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम की राजधानी गुवाहाटी में शनिवार को एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है.

इन व्यक्तियों को टेलीविज़न कैमरों ने महिला के कपड़े फाड़ते हुए रिकार्ड कर लिया था.

असम के पुलिस प्रमुख आरएन माथुर ने कहा, "तीन व्यक्ति हमारी हिरासत में हैं और हम उनके ख़िलाफ़ आदिवासी महिला का अपमान करने और उन पर हमला करने का मुक़दमा दर्ज करेंगे."

उन्होंने कहा कि टेलीविज़न अंशों का विश्लेषण करने के बाद कुल मिलाकर 18 स्थानीय लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

शर्मनाक़ घटना

शनिवार को ऑल आदिवासी स्टूडेंट्स ऑफ़ असम के प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी जिसमें दो आदिवासी मारे गए थे और ढाई सौ घायल हुए थे.

 तीन व्यक्ति हमारी हिरासत में हैं और हम उनके ख़िलाफ़ आदिवासी महिला का अपमान करने और हमला करने का मुक़दमा दर्ज करेंगे
आरएन माथुर, पुलिस प्रमुख, असम

टेलीविज़न फुटेज में हिंसा के दौरान दो स्थानीय लोगों को एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र करते हुए और उसके साथ मारपीट करते हुए दिखाया गया था. बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने इस महिला को बचाया.

लोग पीड़ित महिला को आदिवासी मंत्री पृथ्वी मांझी के घर के गए, जहाँ इस महिला को मंत्री की पत्नी ने कपड़े और खाना दिया और डॉक्टरों से उसका उपचार कराया.

बाद में पीड़िता को मध्य असम स्थित उसके घर भेज दिया गया.

मांझी ने कहा, "हम पीड़ित महिला की पहचान सार्वजनिक नहीं करना चाहते, क्योंकि इससे उसकी पीड़ा और बढेगी. लेकिन इस बर्बर कृत्य को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कड़ा दंड दिया जाएगा."

न्यायिक जाँच

शनिवार को हुई हिंसा की देशव्यापी निंदा के बाद मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने इन घटनाओं की न्यायिक जाँच कराने के आदेश दिए हैं.

महिला को निर्वस्त्र करने और उसके साथ मारपीट की घटना पर प्रतिक्रिया जताते हुए गोगोई ने कहा, "यकीन नहीं होता कि लोग ऐसा पाश्विक आचरण कर सकते हैं."

 यकीन नहीं होता कि लोग ऐसा पाश्विक आचरण कर सकते हैं
तरुण गोगोई, मुख्यमंत्री, असम

हालाँकि मुख्यमंत्री ने हिंसा के लिए आदिवासियों को भी बराबर का ज़िम्मेदार बताया और कहा कि शनिवार को मारकाट की शुरुआत आदिवासियों ने ही की.

महिला के साथ मारपीट करने वालों की पहचान व्यापारी प्रसेनजीत चक्रवर्ती और उनके दो कर्मचारियों रतुल बर्मन, और संजय चकलदर के रूप में हुई है.

आदिवासी संगठनों ने शनिवार को हुई हिंसा के विरोध में सोमवार को 36 घंटे के बंद का आह्वान किया था.

असम में संथाल आदिवासी लंबे अरसे से अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की माँग कर रहे हैं.

संथाल जनजाति मूल रूप से बिहार और झारखंड से संबंध रखते हैं लेकिन ब्रिटिश शासन के दौरान इन्हें चाय बागानों में काम करने के लिए मज़दूर के तौर पर असम ले जाया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
असम और झारखंड पूरी तरह बंद
25 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
रैली में भड़की हिंसा में अनेक हताहत
24 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
आदिवासियों की रैली के दौरान हिंसा
24 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मेहनत का मोल पहले से बेहतर
13 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
चाय बागान मालिकों को चेतावनी
30 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
असम में छह लोगों की मौत, 30 घायल
30 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>