|
उल्फ़ा के ख़िलाफ़ कार्रवाई में दो मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में अलगाववादी संगठन उल्फ़ा के ख़िलाफ़ जारी कार्रवाई में रविवार को दो अलगाववादी मारे गए. दूसरी घटना में एक भूमिगत संगठन ने अगवा किए गए दो लोगों की हत्या कर दी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खगेन शर्मा ने बताया कि ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर पश्चिमी असम के उदलगुरी गाँव में छापेमारी की गई. इस दौरान अलगाववादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियाँ चलाई शुरू कर दी. आधे घंटे तक चले मुठभेड़ में दो अलगाववादी मारे गए. उस गाँव में उल्फ़ा के और सदस्यों ने भी शरण ले रखी थी जो भाग निकले. खगेन शर्मा ने बताया कि छापेमारी में कुछ हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. उल्फ़ा वर्ष 1979 से ही असम को 'आज़ाद' कराने के लिए हिंसक गतिविधियाँ चला रहा है. एक ग़ैर राजनीतिक संगठन ने उल्फ़ा और भारत सरकार के बीच शांति वार्ता शुरू कराई थी लेकिन पिछले साल बातचीत टूट गई. पिछले साल जनवरी के बाद से उल्फ़ा ने असम के हिंदीभाषी लोगों पर हमले तेज़ किए हैं. अभी तक असम में आकर रहने वाले सौ से ज़्यादा हिंदीभाषी उल्फ़ा के शिकार बन चुके हैं. सुरक्षाबलों ने भी उल्फ़ा के ख़िलाफ़ कार्रवाई तेज़ कर दी है. पिछले कुछ हफ़्तों में उसके कई वरिष्ठ कमांडर या तो मारे जा चुके हैं या गिरफ़्तार कर लिए गए हैं. एक अन्य घटना में भूमिगत संगठन 'दीमा हलम दाओगाह' ने अगवा किए गए तीन लोगों में से दो की हत्या कर दी है. इनके शव आज बरामद किए गए. तीनों हरिनगर में एक निजी कंपनी में काम करते थे. अपहरणकर्ताओं ने इनकी रिहाई के बदले मोटी रक़म की माँग की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें असम में छह लोगों की मौत, 30 घायल30 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस दक्षिण एशिया में बाढ़ से लाखों बेघर11 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अल्फ़ा का शीर्ष कमांडर गिरफ़्तार 01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कड़ी सुरक्षा के बीच असम में धमाके15 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस असम में 12 हिंदीभाषियों की हत्या11 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस असम में आठ हिंदीभाषियों की हत्या08 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस असम: हत्या के विरोध में हड़ताल 02 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस गुवाहाटी में धमाका, पाँच की मौत23 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||