|
आदिवासियों की रैली के दौरान हिंसा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में प्रदर्शन कर रहे आदिवासियों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़पों में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो सौ से ज़्यादा घायल हुए हैं. घायलों में 30 की हलात अत्यंत गंभीर बनी हुई है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गुवाहाटी में कर्फ़्यू लगा दिया गया है और अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. आदिवासी छात्र संघ ने इस घटना के विरोध में सोमवार को असम बंद का आह्वान किया है. आदिवासी उस समय हिंसा पर उतारू हो गए जब वे गुवाहाटी के बेलतला इलाक़े में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुरूप सभा ख़त्म होने के बाद दिसपुर स्थित सचिवालय की ओर बढ़ रहे थे. वे धनुष और कुल्हाड़ी जैसे हथियारों से लैस थे.
अचानक प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में तोड़-फोड़ शुरू कर दी और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारी इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने भी एकजुट होकर प्रदर्शनकारी आदिवासियों को पीटना शुरू कर दिया. इन आदिवासियों में अधिकांश संथाल जनजाति के थे जो कई वर्षों से अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की माँग कर रहे हैं. ये ब्रिटिश राज के समय ही बिहार और झारखंड से मजदूरी के लिए यहाँ लाए गए थे और यहीं बस गए. दूसरी ओर बिहार और झारखंड में संथालों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिला हुआ है. जनजाति का दर्जा मिलने से इन्हें नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण का फ़ायदा मिलेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें सीआरपीएफ़ के सात जवान मारे गए02 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अल्फ़ा के 66 सदस्यों का आत्मसमर्पण01 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस उल्फ़ा के ख़िलाफ़ कार्रवाई में दो मारे गए07 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कड़ी सुरक्षा के बीच असम में धमाके15 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस हिंदीभाषियों की हत्या के विरोध में बंद14 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस असम में हिंदीभाषी बने फिर निशाना12 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस असम में 12 हिंदीभाषियों की हत्या11 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस असम में विस्फोट, तीन की मौत08 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||