BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 24 नवंबर, 2007 को 17:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आदिवासियों की रैली के दौरान हिंसा

हिंसा
गुवाहाटी में कर्फ़्यू लगा दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में प्रदर्शन कर रहे आदिवासियों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़पों में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो सौ से ज़्यादा घायल हुए हैं.

घायलों में 30 की हलात अत्यंत गंभीर बनी हुई है.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गुवाहाटी में कर्फ़्यू लगा दिया गया है और अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं.

आदिवासी छात्र संघ ने इस घटना के विरोध में सोमवार को असम बंद का आह्वान किया है.

आदिवासी उस समय हिंसा पर उतारू हो गए जब वे गुवाहाटी के बेलतला इलाक़े में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुरूप सभा ख़त्म होने के बाद दिसपुर स्थित सचिवालय की ओर बढ़ रहे थे.

वे धनुष और कुल्हाड़ी जैसे हथियारों से लैस थे.

आदिवासी अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की माँग कर रहे थे

अचानक प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में तोड़-फोड़ शुरू कर दी और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारी इधर-उधर भागने लगे.

इसके बाद स्थानीय लोगों ने भी एकजुट होकर प्रदर्शनकारी आदिवासियों को पीटना शुरू कर दिया.

इन आदिवासियों में अधिकांश संथाल जनजाति के थे जो कई वर्षों से अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की माँग कर रहे हैं.

ये ब्रिटिश राज के समय ही बिहार और झारखंड से मजदूरी के लिए यहाँ लाए गए थे और यहीं बस गए.

दूसरी ओर बिहार और झारखंड में संथालों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिला हुआ है.

जनजाति का दर्जा मिलने से इन्हें नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण का फ़ायदा मिलेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सीआरपीएफ़ के सात जवान मारे गए
02 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अल्फ़ा के 66 सदस्यों का आत्मसमर्पण
01 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
कड़ी सुरक्षा के बीच असम में धमाके
15 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
असम में हिंदीभाषी बने फिर निशाना
12 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
असम में 12 हिंदीभाषियों की हत्या
11 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
असम में विस्फोट, तीन की मौत
08 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>