|
असम में विस्फोट, तीन की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में मंगलवार को देर रात हुए एक बम विस्फोट में कम से कम तीन लोग मारे गए हैं और नौ अन्य घायल हुए हैं. मारे गए लोगों में कांग्रेस पार्टी के एक स्थानीय नेता शामिल हैं जबकि घायलों में पाँच पुलिस कर्मी हैं. विस्फोट ज़ोरहाट पुलिस स्टेशन के बाहर हुआ है. पुलिस का कहना है कि उन्हें ख़बर मिली थी कि कहीं उल्फ़ा के नेताओं की मुलाक़ात हो रही है और इसी सूचना के आधार पर पुलिस का दल छापा मारने के लिए निकल रहा था. इसी समय एक साइकिल पर रखा बम फटा. अधिकरियों का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोट के लिए ही पुलिस स्टेशन को एक झूठी सूचना दी गई थी. तीन लोग घटना स्थल पर ही मारे गए हैं. इसमें कांग्रेस पार्टी के एक स्थानीय नेता हैं और दो सामान्य नागरिक हैं. नौ अन्य घायल हुए हैं जिसमें पाँच पुलिस कर्मी हैं. इससे पहले रविवार को सुबह असम में दो विस्फोट हुए थे जिसमें 15 लोग घायल हो गए थे. भारत की स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त के आसपास उल्फ़ा के विद्रोही अक्सर हिंसा की गतिविधियाँ तेज़ कर देते हैं जिससे कि वे केंद्र और राज्य सरकार के ख़िलाफ़ अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर सकें. | इससे जुड़ी ख़बरें असम में दो विस्फोट, 15 घायल05 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस असम में धमाका, तीन लोगों की मौत20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस असम के चार गांवों में आग लगाई गई05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस गुवाहाटी में धमाका, पाँच की मौत23 जून, 2007 | भारत और पड़ोस असम में बम विस्फोट, सात मारे गए26 मई, 2007 | भारत और पड़ोस असम में बम विस्फोट, 15 घायल04 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||