|
सीआरपीएफ़ के सात जवान मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में विद्रोहियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) के सात जवान मारे गए हैं. असम पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक़ कचार ज़िले के बिहंगी गाँव में यह हमला हुआ. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दिमासा जनजाति के विद्रोहियों ने स्थानीय समय के मुताबिक़ सुबह 10 बजे सीआरपीएफ़ के गश्ती दल पर हमला किया. मौक़े पर ही सात जवानों की मौत हो गई जबकि हमले में कई अन्य घायल हो गए हैं. हमले के बाद विद्रोही भागने में सफल रहे. साथ ही वे जवानों के कुछ हथियार भी अपने साथ ले गए. असम पुलिस के अधिकारी डीसी पाठक ने बताया कि अभी भी घटना के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है क्योंकि यह जंगली इलाक़ा है. विद्रोही गुट ख़ुफ़िया अधिकारियों का कहना है कि दिमासा जनजाति के विद्रोही गुट ब्लैक विडो इस हमले के लिए ज़िम्मेदार है. अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी कचार ज़िले में कोई अन्य विद्रोही गुट सक्रिय नहीं है. पिछले तीन साल से इस इलाक़े के एक अन्य विद्रोही गुट दिमा हलाम दाओगा (डीएचडी) और सरकार के बीच शांति वार्ता चल रही है. असम पुलिस में ख़ुफ़िया विभाग के प्रमुख खगेन सरमा ने बताया कि ब्लैक विडो डीएचडी से अलग हुआ गुट है. अक्तूबर में ब्लैक विडो ग्रुप के सेक्टर कमांडर प्रवीण हजागर को सुरक्षा बलों ने गिरफ़्तार किया था. अधिकारियों का मानना है कि ताज़ा घटना विद्रोहियों के बदले की कार्रवाई हो सकती है. ब्लैक विडो ग्रुप ग़ैर जनजातीय समुदायों के साथ-साथ सुरक्षा बलों को भी निशाना बनाता है. साथ ही इस गुट ने डीएचडी को भी निशाना बनाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें अल्फ़ा के 66 सदस्यों का आत्मसमर्पण01 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस चाय बागान मालिकों को चेतावनी 30 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस उल्फ़ा के ख़िलाफ़ कार्रवाई में दो मारे गए07 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस असम में छह लोगों की मौत, 30 घायल30 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कड़ी सुरक्षा के बीच असम में धमाके15 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस असम में हिंदीभाषी बने फिर निशाना12 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस असम में 12 हिंदीभाषियों की हत्या11 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस असम में आठ हिंदीभाषियों की हत्या08 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||