|
रैली में भड़की हिंसा में अनेक हताहत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में आदिवासी लोगों के एक जुलूस में हिंसा भड़कने से अनेक लोगों के हताहत होने की ख़बरें मिली हैं. यह जुलूस शनिवार को गुवाहाटी में निकल रहा था. पुलिस ने कहा है कि इस घटना के बाद गुवाहाटी और पास के दिसपुर शहर में कर्प़्यू लगा दिया गया है. पुलिस ने कहा है कि आदिवासी छात्र संगठन ने गुवाहाटी के बोल्टोला इलाक़े में एक रैली का आयोजन किया था. यह इलाक़ा शहर के परिवहन का केंद्र माना जाता है. रैली में अचानक हिंसा भड़क उठी और प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को आग लगाना और असमी लोगों को पीटना शुरू कर दिया. लेकिन स्थानीय लोगों ने इसकी जवाबी कार्रवाई की जिससे प्रदर्शनकारियों और स्थानीय लोगों में लड़ाई भड़क उठी. पुलिस ने कहा है कि इन झड़पों में अनेक लोगों के मारे जाने की ख़बर है लेकिन पुलिस ने इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी है. असम सरकार के प्रवक्ता दिनेश डेका ने कहा, "हम स्थिति का पूरी तरह जायज़ा ले रहे हैं और ख़बर ये मिली है कि कुछ लोगों की मौत हुई है और अनेक को चोटें भी आई हैं." आदिवासी छात्र संगठन ऐसे लोगों का संगठन है जो मध्य भारत से ब्रितानी राज में असम के चायबागानों में काम करने के लिए बुलाए गए थे. आदिवासी छात्र संगठन की माँग है कि उन लोगों को भारतीय संविधान के तहत ही अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया जाए क्योंकि उन्हें बिहार और झारखंड में भी अनूसूचित जनजाति का ही दर्जा हासिल है. अगर इन लोगों को अनूसूचित जनजाति का दर्जा दे दिया जाता है तो उन्हें नौकरियों और शिक्षा क्षेत्र में काफ़ी लाभ मिल सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सीआरपीएफ़ के सात जवान मारे गए02 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अल्फ़ा के 66 सदस्यों का आत्मसमर्पण01 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस उल्फ़ा के ख़िलाफ़ कार्रवाई में दो मारे गए07 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कड़ी सुरक्षा के बीच असम में धमाके15 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस हिंदीभाषियों की हत्या के विरोध में बंद14 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस असम में हिंदीभाषी बने फिर निशाना12 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस असम में 12 हिंदीभाषियों की हत्या11 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस असम में विस्फोट, तीन की मौत08 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||