BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 30 नवंबर, 2007 को 16:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कार्डिनल टोप्पो के बयान का विरोध

झारखंड में प्रदर्शन
आदिवासी संगठनों ने रांची के कांग्रेस मुख्यालय में सोनिया गाँधी का पुतला जलाया
असम में आदिवासियों के ख़िलाफ़ हुई हिंसा के मामले में ईसाइयों के सबसे बड़े धर्म गुरु कार्डिनल तेलेस्फ़ोर पी टोप्पो के कथित बयान से झारखंड में राजनीति गरमा गई है.

इसके विरोध में विभिन्न राजनीतिक दल जगह-जगह कार्डिनल के पुतले फूँक रहे हैं. कार्डिनल का बयान रांची के दो स्थानीय समाचार पत्रों में छपा था.

बयान में कहा गया था कि अगर सरकार असम में रह रहे आदिवासियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा नहीं देती तो झारखंड के गैर आदिवासियों को हटा कर उनकी जगह आदिवासियों को फिर यहीं बसाया जाएगा.

एक जनजाति से तल्लुक रखने वाले कार्डिनल तेलेस्फ़ोर पी टोप्पो बृहस्पतिवार को ही रोम की यात्रा से रांची लौटे हैं.

कार्डिनल का इंकार

शुक्रवार को जब बीबीसी ने उनसे सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई बयान उन्होंने नहीं दिया है.

कार्डिनल टोप्पो ने कहा, "वह मेरा बयान नहीं है. ऐसी पत्रकारिता सही नहीं है. यह झूठ है क्योंकि मैंने किसी को धमकी नहीं दी. धमकी देना मेरा काम नहीं है और अधिकार भी नहीं है."

उन्होंने कहा, "मैंने सिर्फ़ इतना ही कहा कि जो मुद्दा है उसका हल बातचीत से ही किया जा सकता है और इसे जल्दी हल किया जाना चाहिए."

कार्डिनल टोप्पो
कार्डिनल टोप्पो ने कहा कि ऐसा कोई बयान उन्होंने नहीं दिया है

उन्होंने कहा, "इस घटना से मैं मर्माहत हूँ क्योंकि असम में हिंसा का शिकार हुए आदिवासी हमारे अपने लोग हैं."

उन्होंने कहा, "मैं नहीं समझ पा रहा हूँ कि जब भारत के संविधान में झारखंड में आदिवासियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिला है तो वह असम जाकर कैसे बदल जाएगा. मैं एक आदिवासी हूँ अगर मैं लंदन जाता हूँ तो क्या आदिवासी नहीं रह जाऊँगा?"

कार्डिनल की उस कथित टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी आक्रामक मुद्रा में आ गई. पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पशुपतिनाथ सिंह ने कार्डिनल के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला चलाने की मांग की.

पशुपतिनाथ सिंह कहते हैं, "कार्डिनल का बयान काफ़ी दुखद है क्योंकि इससे राज्य की सामाजिक समरसता नष्ट हो जायेगी."

उन्होंने कहा, "इससे पहले भी कई बार कई संवेदनशील मुद्दों पर कार्डिनल के इसी तरह के विवादास्पद बयान आ चुके हैं. वे एक धर्म गुरु हैं और उनको इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए."

बयान का विरोध
बयान का विरोध करने शुक्रवार को झारखंड छात्र युवा संगठन के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आए

कार्डिनल के बयान के विरोध में शुक्रवार को झारखंड छात्र युवा संगठन के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आए. उन्होंने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर कार्डिनल का पुतला भी जलाया.

संगठन के उदय शंकर ओझा का कहना था कि कार्डिनल धर्म गुरु हैं और उन्हें सिर्फ़ धर्म से संबंधित बातें करनी चाहिए.

असम में हुई हिंसा का झारखंड में विरोध जारी है. शुक्रवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों ने रांची स्थित राज्य कांग्रेस मुख्यालय में जबरन प्रवेश कर सोनिया गाँधी का पुतला जलाया.

आदिवासी महिलाओं ने भी आज अल्बर्ट एक्का चौक पर धरना देकर विरोध प्रकट किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
असम में 12 मज़दूरों की हत्या
27 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
असम और झारखंड पूरी तरह बंद
25 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
रैली में भड़की हिंसा में अनेक हताहत
24 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
आदिवासियों की रैली के दौरान हिंसा
24 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>