|
असम में चार धमाके, आठ की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
असम में सोमवार को चार धमाके हुए हैं जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है. एक दिन बाद ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इलाक़े का दौरा करने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक़ घायलों में से कुछ की हालत काफ़ी गंभीर है. पहला धमाका गुवाहाटी के मालीगाँव इलाक़े के प्रसिद्ध माँ संतोषी रेस्तरां के बाहर हुआ. संवाददाताओं का कहना है कि रेस्तरां के मुख्य दरवाज़े के पास ख़ून और मांस के लोथड़े पड़े हुए थे. घटनास्थल के पास ही एक बहुत व्यस्त बस स्टैंड है. जिस जगह धमाका हुआ वहां काफ़ी संख्या में गाड़ियाँ खड़ी थीं, जो धमाके में क्षतिग्रस्त हो गईं. धामके से नाराज़ लोगों ने पुलिस और सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियों पर पत्थर फेंके लेकिन स्थानीय लोगों ने ही घायलों को नज़दीक के अस्पतालों में पहुँचाने में मदद भी की. पिछले सप्ताह हुए इसी तरह के एक धमाके में 10 से अधिक लोग घायल हो गए थे. जहाँ धमाका हुआ वहाँ से कुछ ही दूरी पर विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी एक सभा को संबोधित करने वाले थे. राज्य के पुलिस प्रमुख जीएम श्रीवास्तव ने बीबीसी को बताया कि धमाके के पीछे अलगाववादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ़्रंट ऑफ़ असम यानी की अल्फ़ा का हाथ हैं. उन्होंने कहा, "हर साल वे अपने स्थापना दिवस के समय बम धमाके करते हैं. हमारे पास इस बात की सूचना है कि पिछले 15 दिन में अल्फ़ा का एक गुट राज्य में घुसा है. हम उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं." अल्फ़ा की स्थापना 30 वर्ष पहले असम की आज़ादी के लिए सात अप्रैल 1979 को हुई थी. असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा, “ अल्फ़ा निर्दोष लोगों की हत्या कर रहा है. हमारे लोग उन्हें सज़ा देंगे.” उनका कहना था अल्फ़ा राज्य की 14 लोकसभा सीटों के लिए होने जा रहे चुनाव को बाधित करना चाहता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें गुवाहाटी में धमाका, दो की मौत09 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस असम में ट्रेन में धमाका, तीन मारे गए02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पूर्वोत्तर में कई जगह विस्फोट, 18 घायल08 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'गुवाहाटी झड़पों की सीबीआई जाँच'01 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आदिवासियों की रैली के दौरान हिंसा24 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस असम में विस्फोट, 13 लोग घायल21 मई, 2007 | भारत और पड़ोस असम में हिंसा, सात मारे गए14 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||