|
असम में हिंसा, सात मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
असम की राजधानी गुवाहाटी में बम फटने से दो लोग मारे गए हैं. इस बीच चाय बागान में हुई झड़प में मरने वालों की सख्या पाँच हो गई है. राज्य पुलिस का कहना है कि सोमवार को गुवाहाटी के अठगाँव इलाक़े में एक मस्जिद के बाहर मोटरसाइकल पर रखे गए बम में विस्फोट हुआ जिसमें दो लोग मारे गए. विस्फोटक ले जा रहा व्यक्ति भी मृतकों में शामिल है. पुलिस के मुताबिक ऐसा नहीं लगता कि विस्फोट मस्जिद को निशाना बना कर किया गया था. अधिकारियों ने इस घटना के लिए अलगाववादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ़्रंट ऑफ असम यानी अल्फ़ा को ज़िम्मेदार ठहराया है. इस बीच राज्य के तिनसुकिया ज़िले में चाय बागान मज़दूरों और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत का विरोध कर रहे लोगों के बीच हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़ कर पाँच हो गई है. यह घटना रविवार को तिफ़ुक गाँव में हुई थी. इसमें घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनमें से चार ने सोमवार को दम तोड़ दिया. तिनसुकिया के पुलिस प्रमुख प्रशांत भुईयाँ ने बताया कि तनाव को देखते हुए रविवार रात से लागू कर्फ़्यू अभी जारी रहेगा. इस बीच अलगाववादी संगठन नेशनल डेमोक्रैटिक फ़्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफ़बी) ने पुलिस मुठभेड़ में अपने एक कमांडर के मारे जाने के विरोध में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया जिसका यातायात पर असर पड़ा है. | इससे जुड़ी ख़बरें असम में बम विस्फोट, 15 घायल04 मई, 2007 | भारत और पड़ोस असम में आठ अलगाववादी मारे गए10 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस असम धमाका: एक की मौत, 12 घायल08 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस असम में अल्फ़ा का राज्यव्यापी बंद आज03 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस भारत से भूटान का सुरक्षा अनुरोध08 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस असम में कांग्रेस नेता की हत्या01 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस असम में बम हमला, तीन घायल28 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||