|
गुवाहाटी में धमाका, दो की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
असम के प्रमुख शहर गुवाहाटी में रेलवे मुख्यालय के सामने हुए धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है और कम से कम नौ लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि घायलों में पाँच की हालत काफ़ी गंभीर है. असम के एक पुलिस अधिकारी जीबी सिंह ने बीबीसी को बताया कि पूर्वोत्तर फ़्रंटियर रेलवे मुख्यालय के सामने विस्फोटक पर साइकिल पर रखा गया था और इस साइकिल को दो कार के बीच में छोड़ दिया गया था. उन्होंने बताया कि रेलवे मुख्यालय के पास ही एक बाज़ार भी है, जहाँ धमाके के समय काफ़ी भीड़ थी. संदेह गुवाहाटी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिलोई ने बताया है कि धमाके में यूनाइटेड लिबरेशन फ़्रंट ऑफ़ असम (उल्फ़ा) का हाथ हो सकता है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को पुलिस मुठभेड़ में उल्फ़ा के एक नेता मारे गए थे इसलिए यह धमाका बदले की कार्रवाई हो सकता है. एक जनवरी को भी गुवाहाटी में तीन धमाके हुए थे, जिनमें पाँच लोग मारे गए थे और 50 अन्य घायल हुए थे. इस घटना के बाद असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा था कि बांग्लादेश में उल्फ़ा के कई ठिकाने हैं. उन्होंने नव निर्वाचित शेख़ हसीना से अपील की थी कि वे उल्फ़ा पर कार्रवाई करें. | इससे जुड़ी ख़बरें जेल तोड़कर तीन को आज़ाद कराया11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम में ट्रेन में धमाका, तीन मारे गए02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम धमाके: भूटानी नागरिक गिरफ्तार12 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस उल्फ़ा और एनडीएफबी पर प्रतिबंध बढ़ा12 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||