|
असम धमाके: भूटानी नागरिक गिरफ्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
असम पुलिस ने 30 अक्तूबर को राज्य भर में हुए बम धमाकों के सिलसिले में भूटान के एक नागरिक को गिरफ़्तार किया है. भूटानी नागरिक के साथ-साथ पुलिस ने कुछ बोडो आदिवासियों और स्थानीय लोगों को भी गिरफ़्तार किया है. दिसपुर, गुवाहाटी और अन्य जगहों पर 30 अक्तूबर को हुए 12 बम धमाकों में 84 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों अन्य लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने बुधवार को दिसपुर की एक अदालत में भूटानी नागरिक तेनजिंग जी जैंगपो और उदालगिरी ज़िले के साबिन बोडो को पेश किया. चीफ़ ज्यूडिशियल मज़िस्ट्रेट की अदालत ने दोनों को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. माना जा रहा है कि जैंगपो भूटान के विपक्षी संगठन ड्रूक नेशनल कांग्रेस के सदस्य हैं पर पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. इन धमाकों के सिलसिले में इससे पहले ही आठ असमिया और बोडो आदिवासियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. शिविर में तनाव असम के बक्सा ज़िले के बोरबोरी में अभी भी तनाव बना हुआ है. वहाँ पुलिस नेशनल डेमोक्रेटिक फ़्रंट ऑफ़ बोडोलैंड (एनडीएफ़बी) के एक शिविर में घुसना चाहती है. पुलिस को इस संगठन के कुछ सदस्यों की तलाश है. एनडीएफ़बी इन दिनों भारत सरकार के साथ बातचीत कर रहा है. उसने भारतीय सेना के साथ दो साल का युद्धविराम समझौता भी किया हुआ है. एनडीएफ़बी के लड़ाकों को इस समझौते के तहत तीन शिविरों में रखा गया है. लड़ाकों का कहना है कि बोरबोरी शिविर में घुसने की कोशिश कर पुलिस समझौते का उल्लंघन कर रही है. वहीं असम सरकार का कहना है कि राज्य में 30 सितंबर को हुए धमाकों के लिए एनडीएफ़बी और अलगाववादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ़्रंट ऑफ़ असम (अल्फ़ा) के लड़ाके ही ज़िम्मेदार हैं. ये दोनों ही संगठन पहले ही इन धमाकों में अपना हाथ होने से इनकार कर चुके हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें असम: छह लोग पुलिस हिरासत में01 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम धमाकों में 64 की मौत30 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'आतंकवाद पर नरम नहीं'01 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम में तीन की हत्या, हड़ताल 03 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'धमाकों में अलगाववादियों का हाथ'10 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम धमाकों में एक पुलिसकर्मी गिरफ़्तार10 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||