BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 नवंबर, 2008 को 19:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
असम धमाकों में एक पुलिसकर्मी गिरफ़्तार

असम ( फ़ाइल फोटो)
असम में धमाकों के बाद सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है

पूर्वोत्तर राज्य असम में सिलसिलेवार हुए बम धमाकों के मामले में बोडो कबीले के एक पुलिसकर्मी को गिरफ़्तार किया गया है.

अक्तूबर महीने की 30 तारीख को गुवाहाटी समते राज्य के नौ स्थानों पर सिलसिलेवार धमाके हुए थे जिसमें 84 लोग मारे गए और कम से कम 200 लोग घायल हो गए थे.

पुलिस के अनुसार गिरफ़्तार पुलिस कांस्टेबल चंद्रा बोडो के ख़िलाफ़ प्रथम दृष्टया गुवाहाटी में बम रखने के सबूत हैं. इस धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हुई थी.

हालांकि पुलिस ने ये नहीं बताया है कि उनके पास किस तरह के सबूत हैं.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, '' हमें संघीय गुप्तचर एजेंसियों से सूचना मिली है कि अलगाववादियों का हाथ इन धमाकों में है. हमें संदेह है कि इसमें बांग्लादेश के चरमपंथियों का भी हाथ हो सकता है लेकिन इस बारे में हमें और जानकारी की ज़रुरत होगी. ''

हालांकि बांग्लादेश ने इन धमाकों में किसी तरह से हाथ होने से इंकार किया है. एक कड़े संदेश में बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारत से '' बिना सबूत के ऊंगली न उठाने '' को कहा है.

बांग्लादेश का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय मीडिया मे गृह मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से ख़बरें छप रही थीं कि इन धमाकों के पीछे ''बांग्लादेशी जिहादियों'' का हाथ है.

पिछले कुछ दिनों में असम पुलिस ने बड़ी संख्या में कारों और लोगों को हिरासत में लिया है और इन सभी का संबंध अल्फा और एनडीएफ़बी ( नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड) से पाया जा रहा है.

अल्फा असम का अलगाववादी संगठन है जबकि एनडीएफ़बी बोडो कबीले के लिए एक अलग बोडोलैंड की मांग कर रहा है.

सोनितपुर ज़िले के पुलिस सुपरिटेंडेंट सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले अल्फा नेता धीरेन बोरा को नौ किलोग्राम विस्फ़ोटक के साथ गिरफ़्तार किया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'आठ से दस गाड़ियों को जलते हुए देखा'
30 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
असम धमाके: मृतक संख्या 76 पहुँची
31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मनमोहन सिंह असम का दौरा करेंगे
31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
असम: छह लोग पुलिस हिरासत में
01 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'आतंकवाद पर नरम नहीं'
01 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
असम में तीन की हत्या, हड़ताल
03 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'धमाकों में अलगाववादियों का हाथ'
10 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>