|
मनमोहन सिंह असम का दौरा करेंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुरुवार को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के बाद स्थिति का जायज़ा लेने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह असम का दौरा करने जा रहे हैं. इन विस्फोटों में कम से कम 76 लोगों की मौत हुई है और तीन सौ से अधिक लोग घायल हैं. मनमोहन सिंह असम से ही राज्यसभा के सदस्य हैं. संभावना है कि उनके साथ यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी भी जाएँगीं, हालांकि इसकी अधिकृत रुप से घोषणा नहीं की गई है. केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल पहले से ही गुवाहाटी में हैं. उन्होंने शुक्रवार को राज्य की स्थिति का आकलन करने के लिए एक बैठक भी ली है. अधिकारियों का कहना है कि मनमोहन सिंह असम के राज्यपाल शिवचरण माथुर, मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और उनके मंत्रियों सहित राज्य के कई आला अधिकारियों से मिलेंगे. संभावना है कि प्रधानमंत्री गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाकर घायलों से भी मुलाक़ात करेंगे. इससे पहले विस्फोट की कड़ी निंदा करते हुए मनमोहन सिंह कह चुके हैं कि इन विस्फोटों के लिए ज़िम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए हर संभव क़दम उठाए जाएंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें असम धमाके: मृतक संख्या 76 पहुँची31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने असम धमाकों की निंदा की30 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तेजित भीड़ ने वाहनों में आग लगाई30 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'असम के धमाके निंदनीय'30 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम धमाकों में 64 की मौत30 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम में पाँच अलगाववादी मारे गए26 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम में हिंसा, 30 लोगों की मौत05 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||