|
उल्फ़ा और एनडीएफबी पर प्रतिबंध बढ़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत सरकार ने पूर्वोत्तर राज्य असम में हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद इन इलाक़ों में सक्रिय दो अलगाववादी संगठनों पर लगा प्रतिबंध दो साल के लिए बढ़ा दिया है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम और नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड पर दो साल के लिए प्रतिबंध बढ़ा दिया है. सरकार के अनुसार ये दोनों संगठन 30 अक्तूबर को असम में हुए सिलसिलेवार धमाकों के लिए ज़िम्मेदार हैं. हालांकि दोनों संगठनों ने पूर्व में इन धमाकों में हाथ होने से इंकार किया है. इन दोनों संगठनों पर लगाया गया प्रतिबंध पिछले महीने ख़त्म हुआ था. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना था, '' हमें इन दोनों सगंठनों के 30 अक्तूबर के धमाकों में शामिल होने के सबूत मिले हैं इसलिए हमने इन पर प्रतिबंध बढ़ाने का फ़ैसला किया है. '' सरकार का कहना है कि इस बात पर विचार हो रहा है कि एनडीएफबी से दो साल से चल रही बातचीत को जारी रखा जाए या रद्द किया जाए. इससे पहले बुधवार को असम पुलिस ने इन धमाकों के मामले में बोडो कबीले के कुछ लोगों, भूटान के एक नागरिक तेनज़िंग जी झांगपो और एक स्थानीय नागरिक को गिरफ्तार किया था. इससे पहले आठ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जो असम और बोडो कबीले के हैं. इस बीच असम के बक्सा ज़िले में पुलिस ने एनडीएफबी के एक शिविर को घेर रखा है. एनडीएफबी का कहना है कि शिविर को घेर कर भारत सरकार ने युद्धविराम का उल्लंघन किया है. हालांकि असम सरकार के अनुसार इन शिविरो में छुपे एनडीएफबी के लड़ाकों में से कुछ असम धमाकों के ज़िम्मेदार हैं. उधर असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने एक सर्वदलीय बैठक के बाद 30 अक्तूबर को हुए धमाकों की जांच सीबीआई को सौंपने का फ़ैसला किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें असम धमाके: मृतक संख्या 76 पहुँची31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम: छह लोग पुलिस हिरासत में01 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस धमाकों की गुत्थी अनसुलझी, प्रधानमंत्री असम दौरे पर01 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'आतंकवाद पर नरम नहीं'01 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम में तीन की हत्या, हड़ताल 03 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'धमाकों में अलगाववादियों का हाथ'10 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम धमाकों में एक पुलिसकर्मी गिरफ़्तार10 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम धमाके: भूटानी नागरिक गिरफ्तार12 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||