|
आडवाणी के निशाने पर फिर मनमोहन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को मथुरा में एक चुनावी सभा के दौरान फिर दोहराया कि मनमोहन सिंह देश के अब तक के सबसे कमज़ोर प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कहा है कि देश की सत्ता मनमोहन नहीं चलाते हैं, बल्कि देश 10 जनपथ के इशारे पर चलती है. उल्लेखनीय है कि 10 जनपथ में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी रहती हैं. मथुरा के इस चुनावी सभा में आडवाणी ने कहा, '' मनमोहन सिंह इतने कमजोर हैं कि ख़ुद कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं. मैंने देश के इतिहास में इतना कमजोर प्रधानमंत्री नहीं देखा.'' आडवाणी ने कहा कि यह बताने की ज़रूरत नहीं है कि देश कौन चला रहा है. उन्होंने कहा, '' देश की सत्ता 10 जनपथ के इशारे पर चलती है. ये मनमोहन की सरकार नहीं, बल्कि सोनिया की सरकार है.'' उल्लेखनीय है कि मथुरा से अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी चुनाव मैदान में हैं. इसके पहले कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करने के मौक़े पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भाजपा के नेता लालकृष्ण आडवाणी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, '' जब आडवाणी गृह मंत्री थे तब देश की संसद पर हमला हुआ. लाल किले को भी उसी समय आतंकवादियों ने निशाना बनाया, जब देश के गृह मंत्रालय की बागडोर आडवाणी के हाथों में थी.'' | इससे जुड़ी ख़बरें 'मनमोहन सिंह ही होंगे प्रधानमंत्री'24 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस बसपा-भाजपा रिश्ते पर 'अमरवाणी'15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'पब हमला भारतीय मूल्यों के ख़िलाफ़'28 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस लोग उस 'हाथ' को पहचानेंगे: आडवाणी17 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'मनमोहन की नहीं सोनिया की सरकार'15 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'सत्ता मिली तो अफ़ज़ल को फाँसी'08 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस हमले देश के लिए चुनौती हैं: आडवाणी27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस आडवाणी के केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार21 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||