BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 24 मार्च, 2009 को 23:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आडवाणी के निशाने पर फिर मनमोहन
लालकृष्ण आडवाणी
आडवाणी ने मनमोहन सिंह को कमज़ोर प्रधानमंत्री ठहराया
भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को मथुरा में एक चुनावी सभा के दौरान फिर दोहराया कि मनमोहन सिंह देश के अब तक के सबसे कमज़ोर प्रधानमंत्री हैं.

उन्होंने कहा है कि देश की सत्ता मनमोहन नहीं चलाते हैं, बल्कि देश 10 जनपथ के इशारे पर चलती है.

उल्लेखनीय है कि 10 जनपथ में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी रहती हैं.

मथुरा के इस चुनावी सभा में आडवाणी ने कहा, '' मनमोहन सिंह इतने कमजोर हैं कि ख़ुद कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं. मैंने देश के इतिहास में इतना कमजोर प्रधानमंत्री नहीं देखा.''

 मनमोहन सिंह इतने कमजोर हैं कि ख़ुद कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं. मैंने देश के इतिहास में इतना कमजोर प्रधानमंत्री नहीं देखा
लालकृष्ण आडवाणी

आडवाणी ने कहा कि यह बताने की ज़रूरत नहीं है कि देश कौन चला रहा है.

उन्होंने कहा, '' देश की सत्ता 10 जनपथ के इशारे पर चलती है. ये मनमोहन की सरकार नहीं, बल्कि सोनिया की सरकार है.''

उल्लेखनीय है कि मथुरा से अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी चुनाव मैदान में हैं.

इसके पहले कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करने के मौक़े पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भाजपा के नेता लालकृष्ण आडवाणी पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, '' जब आडवाणी गृह मंत्री थे तब देश की संसद पर हमला हुआ. लाल किले को भी उसी समय आतंकवादियों ने निशाना बनाया, जब देश के गृह मंत्रालय की बागडोर आडवाणी के हाथों में थी.''

इससे जुड़ी ख़बरें
'मनमोहन सिंह ही होंगे प्रधानमंत्री'
24 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
बसपा-भाजपा रिश्ते पर 'अमरवाणी'
15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
'पब हमला भारतीय मूल्यों के ख़िलाफ़'
28 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
लोग उस 'हाथ' को पहचानेंगे: आडवाणी
17 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'मनमोहन की नहीं सोनिया की सरकार'
15 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'सत्ता मिली तो अफ़ज़ल को फाँसी'
08 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
हमले देश के लिए चुनौती हैं: आडवाणी
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>