BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 फ़रवरी, 2009 को 15:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मनमोहन की नहीं सोनिया की सरकार'

लालकृष्ण आडवाणी
भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री पद के घोषित प्रत्याशी लालकृष्ण आडवाणी ने गोरखपुर में एक रैली में यूपीए सरकार की तीखी आलोचना की है.

उन्होंने कहा कि ये मनमोहन की नहीं सोनिया की सरकार है. आडवाणी ने
रविवार को गोरखपुर में राष्ट्र रक्षा विजय संकल्प रैली में हिस्सा लिया.

रैली में उमड़ी भीड़ से उत्साहित होकर आडवाणी ने कहा कि इस रैली का उत्साह देखकर लगता है कि जनता ने आज ही विजय का संकल्प ले लिया है.

रैली में आडवाणी हमलावर मूड में थे. केन्द्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए हुए उन्होंने कहा कि नेहरू जी के ज़माने से आज तक के सभी प्रधानमंत्रियों में मौजूदा प्रधानमंत्री की स्थिति को देखकर कष्ट होता है.

उनका कहना था, “मौजूदा सरकार सोनिया की है मनमोहन की नहीं. ख़ुद को आम आदमी की सरकार कहने वाली इस सरकार के कार्यकाल में आम आदमी की क्या दुर्दशा है ,जनता देख रही है.”

अपने विरोधियों पर हमला करते हुए आडवाणी ने सवाल किया कि आखिरकार किसान वहीं आत्महत्याएं क्यों करते हैं जहाँ गैर भाजपा सरकारें होती हैं.

'मुस्लिम विरोधी नहीं'

भाजपा और खासकर नरेन्द्र मोदी पर अल्पसंख्यक विरोधी होने के आरोपों को निराधार बताते हुए उन्होंने कहा, 'इस पूरे मामले में खासा दुष्प्रचार है.अगर इस सभा में अल्पसंख्यक हैं तो वे जान लें कि गुजरात में रहने वाले मुस्लिमों की प्रति व्यक्ति आय देश में किसी और स्थान में रहने वाले नागरिकों से कहीं ज़्यादा है.'

आडवाणी ने राजग सरकार के कार्यकाल को बेहतरीन बताते हुए कहा कि परमाणु परीक्षण के बाद अमरिका और अन्य यूरोपीय देशों द्वारा लगाई गई वित्तीय पाबंदियों के बावजूद सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन किया था.

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में किसान बेहाल हैं और नौजवान पीएमओ के बाहर आत्महत्या कर रहे हैं.

मंदिर बनेगा

भाजपा नेता का कहना था कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो हर हाथ को काम और हर खेत को पानी मिलेगा और देश में सभी को मुफ्त इन्टरनेट सुविधाएँ मिलेंगी ताकि सूचना क्रांति का लाभ सबको हासिल हो सके.
उन्होंने 'भाजपा जीतेगी तो भारत जीतेगा' के नारे का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत जीतेगा तभी उसका गौरव लौटेगा.

जय श्री राम का नारा लगाती भीड़ का मिज़ाज भांपते हुए आडवाणी ने कहा कि 'असली जय श्री राम का नारा तभी लगेगा जब अयोध्या में भव्य राम मन्दिर का निर्माण होगा.'

सभा को रैली के संयोजक योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधित किया.उन्होंने कहा कि आज देश के सम्मुख 'म' नामके संकटों कि बहुतायत है-चाहे वो माओवादी हों, मुस्लिम आतंकवाद हो ,मुलायम सिंह, मायावती या फ़िर माफ़िया हों.

रैली में बोलते हुए भाजपा के महासचिव और यूपी प्रभारी अरुण जेटली ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस वक़्त नई राजनैतिक सभ्यता की ज़रुरत है. प्रदेश की दो प्रमुख पार्टियाँ सपा और बसपा न केवल क्षेत्रीय पार्टियाँ है बल्कि दोनों के नेताओं पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हो चुके हैं.

उन्होंने उम्मीद जताई की इस बार यूपी में भाजपा बढ़िया प्रदर्शन करेगी.
रैली को भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, कलराज मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी सहित अनेक बड़े नेताओं ने संबोधित किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
'सत्ता मिली तो अफ़ज़ल को फाँसी'
08 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'युद्ध की स्थिति है और हम एक हैं'
11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मनमोहन ने आडवाणी से बात की
20 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>