|
'पब हमला भारतीय मूल्यों के ख़िलाफ़' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने मंगलौर के एक पब में युवतियों के साथ हुई मारपीट की निंदा की है. शनिवार को बंगलौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आडवाणी ने कहा, "मैं मंगलौर में युवतियों पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ. इस मामले पर समझौता नहीं किया जा सकता है. ये ग़लत है और भारत की संस्कृति और मूल्यों के ख़िलाफ़ है." आडवाणी का कहना था कि लड़के और लड़कियों के पब में भेजने पर अलग-अलग राय हो सकती है, लेकिन उन पर हमला ग़लत था. उन्होंने कहा, "लड़के और लड़कियों के अपने-अपने तरीक़े हैं, जो आप को स्वीकृत नहीं हो सकता, लेकिन इसके लिए उन पर हमला करना ग़लत है." मारपीट पिछले महीने श्रीराम सेना नामक एक हिंदू दक्षिणपंथी संगठन के कुछ लोगों ने मंगलौर के एक पब में घुस कर वहाँ मौजूद लड़कियों के साथ मारपीट की थी. दूसरी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने आडवाणी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि आडवाणी को पहले श्रीराम सेना जैसे संगठनों से ख़ुद को अलग करना चाहिए. सिब्बल का कहना था कि आडवाणी ने चुनावों के मद्देनज़र ये बात कही है और ये एक राजनीतिक बयान है. इससे पहले भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह इसे अस्वीकार्य घटना कह कर निंदा कर चुके हैं, जबकि गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि श्रीराम सेना देश के लिए ख़तरा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'कार्रवाई श्रीराम सेना पर हो, मुझ पर नहीं'17 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'श्रीराम सेना देश के लिए ख़तरा'09 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पब संस्कृति की अनुमति नहीं'29 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'मारपीट की घटना अस्वीकार्य, निंदनीय'27 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस लड़कियों के साथ मारपीट की जाँच 26 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||