|
'कार्रवाई श्रीराम सेना पर हो, मुझ पर नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री रेणुका चौधरी के ख़िलाफ़ मंगलौर की एक अदालत में अपराधिक मामला दर्ज किया गया है. मंगलौर के मेयर गणेश होसाबेत्तु और अन्य लोगों की तरफ़ से यह मामला दर्ज किया गया. मेयर का कहना है कि रेणुका चौधरी ने मंगलौर में पब पर हमला करने वालों की तुलना तालेबान से की थी और कहा था कि यह मंगलौर के लोगों के लिए अपमानजनक है कि उसका 'तालिबानीकरण' हो रहा है. मंगलौर में पिछले महीने एक पब में महिलाओं पर हमले हुए थे जिसे कुछ टीवी चैनलों ने कैमरे में क़ैद किया था और उसे प्रसारित भी किया गया था. रेणुका चौधरी ने इस कृत्य को तालेबानी व्यवहार की संज्ञा दी थी. महिलाओं के समूहों ने ख़ासतौर पर इस कृत्य की निंदा की थी. हालाँकि यह मामला सोमवार को दाख़िल हुआ है लेकिन रेणुका चौधरी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है और न ही उनकी इस मामले के बारे में कोई जानकारी है. उन्होंने कहा, "कर्नाटक की सरकार पब में हमले करने वाली श्रीराम सेना पर कार्रवाई क्यों नहीं करती. सरकार को उन पर कार्रवाई करनी चाहिए न कि मेरे ऊपर." रेणुका चौधरी ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है. साथ ही उनका कहना था कि मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ऐसा किया गया होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मारपीट की घटना अस्वीकार्य, निंदनीय'27 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस लड़कियों के साथ मारपीट की जाँच 26 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस धमकियों, सुरक्षा के बीच प्रेम रस14 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'श्रीराम सेना देश के लिए ख़तरा'09 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पब संस्कृति की अनुमति नहीं'29 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||