|
'पब संस्कृति की अनुमति नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मंगलौर में पब में लड़कियों के साथ बदसलूकी को लेकर आलोचनाओं के बावजूद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि वो प्रदेश में 'पब संस्कृति' के प्रसार की अनुमति नहीं देंगे. टीवी चैनलों से बातचीत में येदियुरप्पा ने कहा,'' हम इस पब कल्चर को कर्नाटक में नहीं फैलने देंगे.'' लेकिन साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग क़ानून अपने हाथ में लेंगे, उनके साथ सख्ती से निबटा जाएगा. उन्होंने कहा कि हाल में पब पर हमला करने के मामले में श्रीराम सेना पर प्रतिबंध लगाने पर वो मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा करेंगे. येदियुरप्पा ने दावा किया कि श्रीराम सेना का भारतीय जनता पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. ये एक निजी संगठन है. मुख्यमंत्री का कहना था कि किसी भी तरह हम प्रदेश में ऐसी किसी घटना को दोहराने की अनुमति नहीं देंगे. उनका कहना था कि ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. यही कारण है कि हमने तुरंत कार्रवाई की और स्थिति को नियंत्रित कर लिया. उल्लेखनीय है कि कर्नाटक सरकार ने इस संबंध में श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक समेत 33 लोगों को गिरफ़्तार किया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'मारपीट की घटना अस्वीकार्य, निंदनीय'27 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस लड़कियों के साथ मारपीट की जाँच 26 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में चर्चों पर हमले जारी21 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में कई गिरजाघरों पर हमले14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बजरंग दल पर पाबंदी का सुझाव05 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में भाजपा ने हासिल किया बहुमत30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में किसानों का आंदोलन, तनाव11 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||