BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कर्नाटक में किसानों का आंदोलन, तनाव
येदियुरप्पा
मुख्यमंत्री ने कहा है कि खाद की कमी का कारण राजनीतिक साज़िश है
भारत के उत्तरी कर्नाटक में रासायनिक खाद और बीज की कमी के कारण किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिए हैं. स्थिति तनावपूर्ण है और वहाँ क़ानून व्यवस्था का बड़ा संकट खड़ा हो गया है.

मंगलवार को राज्य के हावेरी शहर में खाद-बीज की माँग कर रहे किसानों पर पुलिस फ़ायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और पाँच लोग घायल हो गए थे.

ये किसान ताल्लुक कृषि उत्पाद विपणन सहकारी समिति के दफ़्तर में उर्वरक लेने आए थे लेकिन अचानक बिक्री रोक दिए जाने से किसान बेकाबू हो गए.

मुख्यमंत्री ने साज़िश बताया

बैंगलोर से स्थानीय पत्रकार भास्कर हेगड़े ने बीबीसी को बताया की राज्य के उत्तरी हिस्सों में खाद का संकट ज़्यादा है. खरीफ़ की खेती के लिए राज्य में करीब सवा दो लाख टन खाद की ज़रुरत है. राज्य के अधिकारीयों के अनुसार राज्य में केवल साढ़े उन्नीस हज़ार टन खाद ही उपलब्ध है.

हेगड़े कहते हैं की अभी तक तो तनाव केवल राज्य के उत्तरी हिस्सों में सिमटा हुआ है पर अगर खाद की उपलब्धता नहीं सुधरी तो तनाव फैल सकता है.

पिछले हफ़्ते खाद में जारी कमी के विरोध में दावणगेरे में किसानों ने हड़ताल की थी. सोमवार को धारवाड़ में भी एक ऐसा ही आंदोलन हिंसक हो गया था और लोगों ने तीन बसों को जला डाला था.

एक और जगह बंकापुर में भी पुलिस और किसानों के बीच झड़पें हुईं. इसमें आठ पुलिसकर्मियों समेत बीस लोग घायल हुए हैं.

बुधवार सुबह राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने हालात की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है. उन्होंने राज्य में खाद की कमी के पीछे राजनीतिक साज़िश कि बात कही है.

येदियुरप्पा का आरोप है कि यह उनकी सरकार को बदनाम करने के लिए किया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
अब बाड़मेर में किसान सड़कों पर उतरे
30 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
गाँव की ओर 'वापसी'
15 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>