|
कर्नाटक में भाजपा ने हासिल किया बहुमत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में विधानसभा की आठ सीटों के लिए हुए उपचुनावों में छह सीटें जीत कर सरकार के लिए स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की अगुआई वाले भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में शामिल विधायकों की संख्या 116 से बढ़कर 122 हो गई है, जिनमें छह निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं. राज्य के चार मंत्रियों बालाचंद्रा जराकिहोली (अराभवी), उमेश कुट्टी (हुक्केरी), के शिवनागोड़ा नायक (देवदुर्गा) और आनंद अस्नोतिकर (खारवाड़) के अलावा डोड्डाबल्लापुर में जे नरसिंहा स्वामी और तिरुवेकेरे में एमडी लक्ष्मीनारायण ने विजय हासिल की है. जनता दल(एस) को तसल्ली अपने चार विधायकों के भारतीय जनता पार्टी के साथ चले जाने और एमएस सिद्धराजू की मौत की वजह से मदुर सीट के छिन जाने से दुखी जनता दल (एस) को मधुगिरी और मदुर की दो सीटों के बने रहने से कुछ तसल्ली है जहाँ उनके उम्मीदवारों ने खासे अंतर से जीत हासिल की है. कांग्रेस की छवि को इन उपचुनावों में भारी नुकसान हुआ है, जिसके तीन विधायक भारतीय जनता पार्टी ने छीन लिए. कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, "हम जनादेश को स्वीकार करते हैं." जनता दल (एस) के प्रवक्ता वाईएसवी दत्ता ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी की विजय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "यह विकास के लिए दिए जाने वाले मत नहीं है. भारतीय जनता पार्टी को एक दिन इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा." | इससे जुड़ी ख़बरें विश्वासमत के बाद ही विभाग बँटवारा31 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक हार काँग्रेस के लिए धक्का: राहुल03 जून, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में शपथ ग्रहण आज29 मई, 2008 | भारत और पड़ोस येदियुरप्पा प्रदेश पार्टी के नेता चुने गए26 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक जनादेश: कांग्रेस के लिए बुरा संकेत 25 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में लगभग 60 प्रतिशत मतदान10 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में वादों का पिटारा खुला01 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कृष्णा का राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा 05 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||