BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 30 दिसंबर, 2008 को 09:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कर्नाटक में भाजपा ने हासिल किया बहुमत
कर्नाटक विधानसभा
कर्नाटक विधानसभा में भाजपा समर्थक विधायकों की संख्या 122 हो गई है
कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में विधानसभा की आठ सीटों के लिए हुए उपचुनावों में छह सीटें जीत कर सरकार के लिए स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है.

राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की अगुआई वाले भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में शामिल विधायकों की संख्या 116 से बढ़कर 122 हो गई है, जिनमें छह निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं.

राज्य के चार मंत्रियों बालाचंद्रा जराकिहोली (अराभवी), उमेश कुट्टी (हुक्केरी), के शिवनागोड़ा नायक (देवदुर्गा) और आनंद अस्नोतिकर (खारवाड़) के अलावा डोड्डाबल्लापुर में जे नरसिंहा स्वामी और तिरुवेकेरे में एमडी लक्ष्मीनारायण ने विजय हासिल की है.

जनता दल(एस) को तसल्ली

अपने चार विधायकों के भारतीय जनता पार्टी के साथ चले जाने और एमएस सिद्धराजू की मौत की वजह से मदुर सीट के छिन जाने से दुखी जनता दल (एस) को मधुगिरी और मदुर की दो सीटों के बने रहने से कुछ तसल्ली है जहाँ उनके उम्मीदवारों ने खासे अंतर से जीत हासिल की है.

 यह विकास के लिए दिए जाने वाले मत नहीं है. भारतीय जनता पार्टी को एक दिन इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा
वाईएसवी दत्ता

कांग्रेस की छवि को इन उपचुनावों में भारी नुकसान हुआ है, जिसके तीन विधायक भारतीय जनता पार्टी ने छीन लिए.

कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, "हम जनादेश को स्वीकार करते हैं."

जनता दल (एस) के प्रवक्ता वाईएसवी दत्ता ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी की विजय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "यह विकास के लिए दिए जाने वाले मत नहीं है. भारतीय जनता पार्टी को एक दिन इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा."

इससे जुड़ी ख़बरें
कर्नाटक में शपथ ग्रहण आज
29 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
कृष्णा का राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा
05 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>