|
विश्वासमत के बाद ही विभाग बँटवारा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक में कुछ निर्दलीय विधायकों की मदद से बनी भाजपा सरकार के मुखिया बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि छह जून को विश्वास मत हासिल करने के बाद ही मंत्रियों के बीच विभागों का बँटवारा किया जाएगा. समाचार एजेंसियों ने ख़बर दी है कि वहाँ के राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर ने येदियुरप्पा को विधानसभा में छह जून को विश्वास मत हासिल करने का निर्देश दिया था. हालाँकि येदियुरप्पा की भारतीय जनता पार्टी ने इस निर्देश की यह कहकर आलोचना की है कि स्पष्ट बहुमत वाली सरकार को विश्वास मत हासिल करने की निर्देश देना सही क़दम नहीं है. समाचार एजेंसियों ने मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीवी सदानंद गौड़ा के हवाले से कहा है कि सरकार छह जून को विश्वास मत हासिल करेगी. संवाददाताओं से बातचीत में दोनों नेताओं ने स्पष्ट किया कि विश्वास मत हासिल करने के बाद ही मंत्रियों के बीच विभागों का बँटवारा किया जाएगा. राज्यपाल के निर्देश के बारे में सदानंद गौड़ा का कहना था, “एक सरकार जिसके पास स्पष्ट बहुमत है उसे सदन में विश्वास मत हासिल करने के लिए कहना सही क़दम नहीं है.” पाँच निर्दलीय मंत्री इससे पहले नवगठित राज्य मंत्रिमंडल ने अपनी पहली बैठक के बाद राज्यपाल के पास चार जून से तीन दिन का विधानसभा सत्र बुलाने की सिफ़ारिश की थी. समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ शुक्रवार की रात येदियुरप्पा सरकार के मंत्री राज्यपाल से मिलने गए थे जहाँ रामेश्वर ठाकुर ने उनसे सदन में विश्वास मत हासिल करने कहा. सरकार का कहना था कि विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को ही सरकार की ताक़त की परीक्षा मान लेनी चाहिए. 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में भाजपा के 110 विधायक हैं. बहुमत के लिए 113 विधायकों के समर्थन की ज़रूरत है लेकिन भाजपा का दावा है कि उसे छह निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है. येदियुरप्पा ने अपनी सरकार में जिन 29 लोगों को मंत्री बनाया है उनमें 5 निर्दलीय भी शामिल हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें येदियुरप्पा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने30 मई, 2008 | भारत और पड़ोस येदियुरप्पा प्रदेश पार्टी के नेता चुने गए26 मई, 2008 | भारत और पड़ोस भाजपा ने बहुमत जुटाया, पेश किया दावा26 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'कर्नाटक का जनादेश केंद्र के ख़िलाफ़' 25 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में खिला कमल25 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक: तीसरे चरण में 55 फ़ीसदी मतदान 22 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में लगभग 60 प्रतिशत मतदान10 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||