BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 31 मई, 2008 को 15:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्वासमत के बाद ही विभाग बँटवारा
येदियुरप्पा
आरएसएस कार्यकर्ता रहे येदियुरप्पा को कर्नाटक में भाजपा की जड़ें जमाने का श्रेय दिया जाता है
कर्नाटक में कुछ निर्दलीय विधायकों की मदद से बनी भाजपा सरकार के मुखिया बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि छह जून को विश्वास मत हासिल करने के बाद ही मंत्रियों के बीच विभागों का बँटवारा किया जाएगा.

समाचार एजेंसियों ने ख़बर दी है कि वहाँ के राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर ने येदियुरप्पा को विधानसभा में छह जून को विश्वास मत हासिल करने का निर्देश दिया था.

हालाँकि येदियुरप्पा की भारतीय जनता पार्टी ने इस निर्देश की यह कहकर आलोचना की है कि स्पष्ट बहुमत वाली सरकार को विश्वास मत हासिल करने की निर्देश देना सही क़दम नहीं है.

समाचार एजेंसियों ने मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीवी सदानंद गौड़ा के हवाले से कहा है कि सरकार छह जून को विश्वास मत हासिल करेगी.

संवाददाताओं से बातचीत में दोनों नेताओं ने स्पष्ट किया कि विश्वास मत हासिल करने के बाद ही मंत्रियों के बीच विभागों का बँटवारा किया जाएगा.

राज्यपाल के निर्देश के बारे में सदानंद गौड़ा का कहना था, “एक सरकार जिसके पास स्पष्ट बहुमत है उसे सदन में विश्वास मत हासिल करने के लिए कहना सही क़दम नहीं है.”

पाँच निर्दलीय मंत्री

इससे पहले नवगठित राज्य मंत्रिमंडल ने अपनी पहली बैठक के बाद राज्यपाल के पास चार जून से तीन दिन का विधानसभा सत्र बुलाने की सिफ़ारिश की थी.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ शुक्रवार की रात येदियुरप्पा सरकार के मंत्री राज्यपाल से मिलने गए थे जहाँ रामेश्वर ठाकुर ने उनसे सदन में विश्वास मत हासिल करने कहा.

सरकार का कहना था कि विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को ही सरकार की ताक़त की परीक्षा मान लेनी चाहिए.

224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में भाजपा के 110 विधायक हैं.

बहुमत के लिए 113 विधायकों के समर्थन की ज़रूरत है लेकिन भाजपा का दावा है कि उसे छह निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है.

येदियुरप्पा ने अपनी सरकार में जिन 29 लोगों को मंत्री बनाया है उनमें 5 निर्दलीय भी शामिल हैं.

कर्नाटक विधानसभाइस जनादेश के मायने...
कर्नाटक के परिणामों का देश की राजनीति पर क्या होगा असर... एक विश्लेषण.
बीएस येदियुरप्पायेदियुरप्पा का शतक
दक्षिण भारत में पहली बार भाजपा को सौ के आंकड़े से ऊपर ले गए येदियुरप्पा.
इससे जुड़ी ख़बरें
कर्नाटक में खिला कमल
25 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>