|
कर्नाटक: तीसरे चरण में 55 फ़ीसदी मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान में आठ ज़िलों की 69 विधानसभा क्षेत्रों के लिए गुरुवार को हुए मतदान में लगभग 55 फ़ीसदी वोटरों ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया. समाचार एजेंसियों के अनुसार इस दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की हिंसा का समाचार नहीं मिला है. इसके साथ ही कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए मतदान के लिए प्रक्रिया पूरी हो गई है. चुनाव में 2241 उम्मीदवार अपना भाग्य आज़मा रहे हैं. सभी सीटों के लिए मतगणना 25 मई को होगी. व्यापक सुरक्षा कर्नाटक की 224 सीटों वाली विधानसभा के 89 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 10 मई को हुआ था. उस दौर में 61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. जबकि दूसरे चरण में 66 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 16 मई को मतदान हुआ था. विधानसभा के दूसरे चरण में भी क़रीब 60 फ़ीसदी मतदान हुआ था. दूसरे दौर में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों बीएस येदुरप्पा और एस बंगारप्पा उम्मीदवार थे. तीसरे चरण में 699 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे. तीसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले दिग्गजों में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री धरम सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल हैं. धरम सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र से नौवीं बार चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार मतदान के अंतिम चरण के लिए लगभग 58 हज़ार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था. इस चरण के लिए 12,389 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिनमें से 4358 को संवेदनशील बताया गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें दूसरे दौर में 60 फ़ीसदी मतदान16 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में लगभग 60 प्रतिशत मतदान10 मई, 2008 | भारत और पड़ोस फिर त्रिशंकु विधानसभा की संभावना04 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में वादों का पिटारा खुला01 मई, 2008 | भारत और पड़ोस मुफ़्त बिजली और रंगीन टीवी का वादा25 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||