|
मुफ़्त बिजली और रंगीन टीवी का वादा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने किसानों को मुफ़्त बिजली और रंगीन टेलीविज़न देने का वादा किया है. इसके अलावा भाजपा ने ग़रीबों को दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल और गाँवों में साइबर कैफे बनाने की घोषणा की है. पार्टी का कहना है कि सूचना प्रौद्योगिकी का लाभ सिर्फ राजधानी बंगलौर तक ही सीमित न रहे बल्कि यह गांवों में भी पहुंचे. दूसरी ओर कांग्रेस ने भी मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कुछ इसी तरह का चुनावी घोषणापत्र जारी किया था. कांग्रेस ने किसानों को तीन प्रतिशत की दर पर सस्ता कर्ज़, मुफ़्त रंगीन टीवी और दो रुपये प्रति किलो की दर से चावल देने का वादा किया है. कांग्रेस ने जनता से स्पष्ट बहुमत देने की अपील करते हुए कहा है कि वे सत्ता में आए तो कर्नाटक को विकसित राज्य में बदल देंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली ज़बर्दस्त सफलता से उत्साहित बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अब इस दक्षिण भारतीय राज्य में भी अपना भाग्य आजमा रही है. बसपा ने कर्नाटक विधानसभा के लिए सभी 224 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. बसपा भी मैदान में बसपा ने आश्वासन दिया है कि ऊंची जातियों के ग़रीब परिवारों को आरक्षण और निजी क्षेत्र की नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की कोशिश करेंगे. पिछले साल भाजपा और जनता दल (सेक्युलर) के बीच गठबंधन टूट जाने के बाद एचडी कुमारस्वामी सरकार गिर गई थी. दोनों के बीच हुए समझौते के तहत एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद भाजपा को देना था लेकिन तेज़ी से घूमे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच पहले तो जेडीएस ने ऐसा करने से मना कर दिया लेकिन बाद में वो इस पर राजी हो गई. येदियुरप्पा की अगुआई में भाजपा ने जेडीएस के समर्थन से सरकार बनाई लेकिन कुछ ही दिनों बाद जब विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान होना था तभी जेडीएस ने फिर पाला बदल लिया और सरकार गिर गई. | इससे जुड़ी ख़बरें 'कर्नाटक में चुनाव 28 मई से पहले'30 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस कृष्णा का राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा 05 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस गाँव की ओर 'वापसी'15 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस समर्थन वापसी को चुनौती देगी भाजपा02 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस जेडीएस ने फिर पलटी मारी19 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी01 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाँच सदस्यीय मंत्रिमंडल ने शपथ ली12 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||