|
'कर्नाटक में चुनाव 28 मई से पहले' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी ने कहा है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 28 मई से पहले करा लिए जाएँगे. उनका कहना था कि इस संबंध में आधिकारिक घोषणा आगामी कुछ दिनों में कर दी जाएगी. साथ ही गोपालस्वामी ने कहा कि आयोग 31 अगस्त के बाद फ़ोटो मतदाता सूची और फ़ोटो पहचान पत्र के साथ लोक सभा चुनाव के लिए तैयार होगा. शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये पूछे जाने पर कि लोक सभा चुनावों के साथ किन राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे, गोपालस्वामी ने कहा कि पिछली बार लोक सभा चुनावों के साथ ही आंध्र प्रदेश, उड़ीसा सिक्किम और कर्नाटक में चुनाव हुए थे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि परिसीमन प्रक्रिया पर फिर से विचार करना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है. उनका कहना था कि परिसीमन के बाद बने नए क्षेत्रों के अनुसार मतदान केंद्रों के पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है, मतदान केंद्रों के हिसाब से फ़ोटो मतदाता सूची भी तैयार हो चुकी है. गोपालस्वामी ने प्रत्येक ज़िले के लिए एक संसदीय क्षेत्र के सुझाव को खारिज कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि फ़ोटो पहचान पत्र के आकार में कमी की जाएगी और उसे क्रेडिट कार्ड के आकार का बनाया जाएगा. लेकिन उन्होंने पुराने फ़ोटो पहचान पत्र को बदले जाने की संभावना से इनकार किया और स्पष्ट किया कि सिर्फ़ नए मतदाताओं को ही नए पहचान पत्र दिए जाएंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाँच राज्यों को परिसीमन से छूट10 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस महिलाओं को आरक्षण पर भाजपा बदली19 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस किसान रैली से चुनाव प्रचार की शुरुआत08 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस सोनिया की चुनाव तैयारी की सलाह11 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस सोनिया को चुनाव आयोग का नोटिस09 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सोनिया, मोदी से चुनाव आयोग नाराज़22 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||