BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 02 दिसंबर, 2007 को 07:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
समर्थन वापसी को चुनौती देगी भाजपा
बीएस येदीयुरप्पा
भाजपा राज्य विधानसभा की सभी 224 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के मिज़ाज में है.
कर्नाटक में अपनी सरकार गिरने से नाराज़ भारतीय जनता पार्टी इस मसले पर जनता दल- सेक्युलर (जेडीएस) के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट जाने पर विचार कर रही है.

जेडीएस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, "विधायकों के समर्थन का शपथपत्र देने के बावजूद जेडीएस के मुकरने के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट जाने पर विचार कर रहा हूं."

जेडीएस का समर्थन नहीं मिल पाने के कारण भाजपा नेता बीएस येदीयुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार विश्वासमत हासिल नहीं कर सकी थी.

इससे पहले जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में 20 महीने पुरानी गठबंधन सरकार से भाजपा ने समर्थन वापस ले लिया था.

गठबंधन की शर्तों के मुताबिक़ भाजपा को सरकार की क़मान नहीं सौंपने के बाद कुमारस्वामी की सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे येदियुरप्पा समेत भाजपा के दूसरे मंत्रियों ने इस्तीफ़ा दे दिया था.

'वादाख़िलाफ़ी' का प्रचार

येदियुरप्पा ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य विधानसभा की तमाम 224 सीटों पर अगला चुनाव अपने दम पर ही लड़ेगी.

उन्होंने जनता दल यूनाइटेड समेत किसी भी राजनीतिक संगठन से किसी तरह के समझौते को ख़ारिज़ कर दिया है.

स्थानीय निकायों के चुनाव में जीते पार्टी नेताओं के सम्मान में आयोजित एक समारोह में येदीयुरप्पा ने इस विश्वासघात के बारे में लोगों को बताने का आह्वान किया.

इस मौके पर चुनाव प्रचार के लिए एक सीडी भी जारी की गई है. सीडी में भाजपा को सत्ता न सौंपने से लेकर उसकी सरकार को गिराने तक का प्रकरण बताया गया है.

इस बीच भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने दावा किया है कि कर्नाटक विधासभा के अगले चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलेगा.

जावड़ेकर ने दावा किया कि कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी लोगों के बीच समर्थन खो रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
जेडीएस ने फिर पलटी मारी
19 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पाँच सदस्यीय मंत्रिमंडल ने शपथ ली
12 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'भाजपा को बिना शर्त समर्थन देंगे'
04 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
कर्नाटक: भाजपा ने समर्थन वापस लिया
06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
चुनाव के लिए तैयार हैं - कुमारस्वामी
03 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
कुमारस्वामी और येदुरप्पा ने शपथ ली
03 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>