|
दूसरे दौर में 60 फ़ीसदी मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में शुक्रवार को विधानसभा के दूसरे दौर के चुनाव संपन्न हो गया है. इस दौर में क़रीब 60 फ़ीसदी मतदान हुआ. दूसरे दौर में 10 ज़िलों के 66 सीटों पर मत डाले गए. इस दौर में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों बीएस येदुरप्पा और एस बंगारप्पा सहित 589 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फ़ैसला होना है. सुरक्षा के भारी इंतज़ाम किए गए थे और कुल 56 हज़ार जवानों की तैनाती की गई थी. जिन दस ज़िलों में दूसरे दौर में चुनाव हुए, उनमें से कुछ नक्सल प्रभावित हैं और वहाँ सुरक्षा के अतिरिक्त इंतज़ाम किए गए थे. 224 सीटों वाली विधानसभा के 89 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 10 मई को हुआ था. इस दौर में 66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. सुरक्षा इस दौर में मंगलौर, उडुपी, दावणगेरे और शिमोगा ज़िलों में मतदान हुआ जिसे नक्सल प्रभावित माना जाता है.
इन ज़िलों में कई जगह नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार करने की अपील की थी और जगह-जगह पोस्टर लगाए थे. वहाँ पाँच सौ विशेष नक्सलरोधी बलों और कुल 16 हज़ार अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी. मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. तीसरे और आख़िरी दौर का मतदान 22 मई को होना है. कई महीनों की राजनीतिक अस्थिरता के बाद कर्नाटक में विधानसभा को भंग कर राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था. फ़िलहाल वहाँ राष्ट्रपति शासन लगा हूआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें कर्नाटक में लगभग 60 प्रतिशत मतदान10 मई, 2008 | भारत और पड़ोस फिर त्रिशंकु विधानसभा की संभावना04 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में वादों का पिटारा खुला01 मई, 2008 | भारत और पड़ोस मुफ़्त बिजली और रंगीन टीवी का वादा25 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस तमिलनाडु ने पेयजल परियोजना को रोका05 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस तमिलनाडु, कर्नाटक के बीच विवाद गहराया04 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस उपवास पर बैठे तमिल फ़िल्मों के सितारे04 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस कृष्णा का राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा 05 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||