|
कर्नाटक हार काँग्रेस के लिए धक्का: राहुल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
काँग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने माना है कि कर्नाटक में पार्टी की हार एक बड़ा धक्का है. गांधी अमेठी से लौटते वक़्त पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, "हाँ मैं कर्नाटक में पार्टी की हार को धक्के के रूप में देखता हूँ". राहुल गांधी का कहना था कि अगर पार्टी की तैयारियां पूरी होतीं तो पार्टी ये चुनाव जीत सकती थी. जब उनसे पूछा गया कि कहाँ ग़लती हुई तो वे बोले कि "यह उत्तर तो आपको पार्टी के वरिष्ठ नेता देंगे". परंपरागत रूप से कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले कर्नाटक में पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. पार्टी के साथ महासचिव या महासचिव स्तर के कई नेता राज्य में पूरी तरह से डेरा डाले पड़े थे. कर्नाटक में प्रत्याशी चयन और आर्थिक प्रबंधन का ज़िम्मा महासचिव और प्रधान मंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण संभाल रहे थे. दूसरे महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह प्रबंधन के अन्य कार्यों में लगे थे. इन दोनों नेताओं का साथ दे रहे थे महासचिव बीके हरिप्रसाद और मार्गरेट अल्वा. महासचिवों की इस टोली के अलावा केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री द्वय जनार्दन पुजारी, वीरप्पा मोइली और राज्य सभा के उपसभापति के रहमान खान भी राज्य चुनावों में पार्टी के भिन्न भिन्न काम संभल रहे थे. 'प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी नहीं' अपने प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी होने से जुड़े एक अन्य सवाल के उत्तर में राहुल गांधी का कहना था कि यह केवल मीडिया की उपज है. “ये मीडिया है जो ऐसी कहानियों और कयासों को जन्म देता है”. उनका कहना था कि उन पर केवल युवक कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की ज़िम्मेदारी है. जब उनसे पूछा गया कि क्यों काँग्रेस अपने प्रत्याशी अन्तिम क्षण में घोषित करती है तो उनका मानना था पार्टी को इस काम में जल्दी करनी चाहिए. काँग्रेस के मुख्य राष्ट्रीय प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी लालकृष्ण आडवाणी ने कल अपनी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में कुछ इस तरह का आरोप लगाया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'गांधी परिवार के प्रति निष्ठा बनी रहेगी'11 मई, 2008 | भारत और पड़ोस अखिलेश बसपा में, महासचिव पद मिला10 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'युवराज कहा जाना अपमानजनक'26 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'राहुल में प्रधानमंत्री के सारे गुण'14 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'राहुल ने मंत्री बनने से इनकार किया'06 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस कांग्रेस को सक्रिय करने की कोशिश30 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'युवाओं को प्रभावी भूमिका दिलवाएँगे'08 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||