|
'राहुल ने मंत्री बनने से इनकार किया' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का कहना है कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने संगठन के कामकाज में अत्यधिक व्यस्तता के कारण मनमोहन सरकार में मंत्री बनने से इनकार कर दिया. केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की प्रमुख सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति भवन में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में ये जानकारी दी. ये पूछे जाने पर कि मनमोहन सरकार में युवा मंत्री शामिल हुए तो राहुल गांधी क्यों नहीं मंत्री बने, सोनिया गांधी ने कहा,'' मुझे अच्छा लगता अगर वो केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होते लेकिन उनका दृढ़ मत है कि उन्हें पार्टी में कई महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियाँ मिली हुई हैं, ख़ासतौर से युवा कांग्रेस को उन्हें मजबूत करना है इसलिए उन्हें सरकार में शामिल नहीं होना चाहिए.'' मनमोहन मंत्रिमंडल में जो सात मंत्री शामिल किए गए दो युवा चेहरे ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद शामिल किए गए हैं. गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को दूरसंचार और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय विभाग का राज्यमंत्री बनाया गया है जबकि जितिन प्रसाद को इस्पात मंत्रालय के राज्यमंत्री की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. ये पूछे जाने पर कि क्या महाराष्ट्र में कोई परिवर्तन हो रहा है, सोनिया गांधी ने कहा कि सब कुछ यथावत है. ग़ौरतलब है कि मीडिया में ऐसी अटकलें थीं कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को हटाकर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे को उनकी जगह लाया जा रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें मनमोहन की टीम में दो युवा मंत्री शामिल06 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'राहुल में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण'22 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस पीड़ित दलित परिवार से मिले राहुल15 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'युवाओं को प्रभावी भूमिका दिलवाएँगे'08 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस मंत्रिमंडल विस्तार, किसे क्या मिला?29 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||