BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 22 मार्च, 2008 को 09:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'राहुल में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण'
टोनी ब्लेयर और राहुल गांधी
टोनी ब्लेयर ने कहा राहुल वो नेता हैं जो ज़रूरत के मुताबिक़ अपना क़दम पीछे खींच सकते हैं
पूर्व ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी से मुलाक़ात के बाद उनकी ख़ासी प्रशंसा की है और कहा है कि दुनिया के युवा नेताओं में वे काफ़ी प्रतिभाशाली और काबिल नेता है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार टोनी ब्लेयर ने कहा, "राहुल दुनिया के युवा राजनीतिक हस्तियों में से ख़ासे प्रतिभाशाली, काबिल और परख रखने वाले शख़्स हैं."

भारत के एक निजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में टोनी ब्लेयर ने कहा कि राहुल गांधी में एक अच्छा प्रधानमंत्री बनने की प्रतिभा मौजूद है.

पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने ग्लोबल वार्मिंग पर हो रही एक चर्चा 'ब्रेकिंग द क्लाइमेट डेडलॉक' में शामिल होने के बाद दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाक़ात की थी.

 राहुल में निर्भीक फ़ैसले लेने की क्षमता और सभी के हित में काम करने के गुण मौजूद हैं जो उन्हें एक अच्छा राजनीतिज्ञ बनाते हैं
पूर्व ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर

राहुल गांधी ने ब्लेयर से पार्टी में सुधार और बदलाव के बारे में चर्चा की. ब्लेयर ने उन्हें लेबर पार्टी में किए गए सुधारों के बारे में बताया.

ब्लेयर ने कहा, "राहुल में निर्भीक फ़ैसले लेने की क्षमता और सभी के हित में काम करने के गुण मौजूद हैं जो उन्हें एक अच्छा राजनीतिज्ञ बनाते हैं."

टोनी ब्लेयर का कहना था कि राहुल गाँधी ऐसे राजनीतिज्ञ हैं जो ज़रूरत के मुताबिक़ अपना क़दम पीछे खींच सकते हैं और लगता है ये एक बड़ी बात है क्योंकि इस तरह से वो कुछ पीछे हटकर आगे की चीज़ों को देख सकते हैं.

राहुल गाँधीनई नियुक्ति के मायने
महासचिव बनने के बाद राहुल को अब व्यावहारिक राजनीति करनी होगी.
राहुल गाँधीराहुल-भारत खोज पर
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी अब भारत की विशेष यात्रा पर निकले हैं...
इससे जुड़ी ख़बरें
पीड़ित दलित परिवार से मिले राहुल
15 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>