|
मनमोहन की टीम में दो युवा मंत्री शामिल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने मंत्रिपरिषद में सात नए चेहरे शामिल किए हैं जिनमें दो युवा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद शामिल हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मंत्रियों के कार्यभार में भी कुछ फेरबदल किए हैं. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने एक सादे समारोह में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पूर्व चुनाव आयुक्त एमएस गिल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, वी नारायणस्वामी, रामेश्वर उराँव, रघुनाथ झा और संतोष बागरोड़िया को मंत्री पद मिला है. इस विस्तार की मार पड़ी है खेल और युवा मामलों के मंत्री मणिशंकर अय्यर पर जिनसे मंत्री पद छीनकर एमएस गिल को दे दिया गया है. रघुनाथ झा राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से मंत्री बने हैं और उन्हें भारी उद्योग सार्वजनिक उपक्रम विभागों की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है जबकि संतोष बागरोड़िया को कोयला मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है. युवाओं को मंत्रिपद गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को दूरसंचार और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय विभाग का राज्यमंत्री बनाया गया है.
पूर्व कांग्रेसी नेता दिवंगत जितेंद्र प्रसाद के बेटे और उत्तर प्रदेश से सांसद जितिन प्रसाद को भी राज्यमंत्री बनाया गया है और इस्पात मंत्रालय सौंपा गया है. वी नारायण स्वामी को योजना और संसदीय कार्यमंत्री और रामेश्वर उरांव को जनजाति विभाग की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री बिजोय कृष्ण हांडिक को खान मंत्रालय का स्वतंत्र रुप से अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जयराम रमेश को ऊर्जा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक पहले कांग्रेस के छह राज्य मंत्रियों ने अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया था जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया था. सुरेश पचौरी, दसारी नारायण राव, एमवी राजशेखरन, टी सुब्बीरामी रेड्डी, अखिलेश दास और माणिकराव गावित ने अपनी कुर्सियाँ खाली कीं. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत में केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार27 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस मंत्रिमंडल विस्तार, किसे क्या मिला?29 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस मंत्रिमंडल में 'लाभ के पद' पर विचार31 मई, 2006 | भारत और पड़ोस मंत्रिमंडल का विस्तार,प्रणव बने विदेश मंत्री24 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावना06 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||