|
केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रविवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. इसमें कुछ युवा चेहरों को शामिल किए जाने की संभावना है. संभावना जताई जा रही है कि नए मंत्री मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश से हो सकते हैं. जिन नामों की चर्चा है वे हैं- ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, जितिन प्रसाद और वी हनुमंत राव. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल नए मंत्रियों को रविवार शाम ही पद और गोपनीयता की शपथ दिला सकती हैं. पिछले कई महीनों से मंत्रिमंडल में फेरबदल होने की संभावना जताई जा रही है. अभी प्रियरंजन दासमुंशी सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ-साथ संसदीय कार्य मंत्रालय की ज़िम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. संभावना है कि फेरबदल के बाद उनसे कोई एक मंत्रालय ले लिया जाएगा. दो केंद्रीय मंत्रियों सुरेश पचौरी और एमवी राजशेखरन की राज्यसभा सदस्यता की अवधि ख़त्म हो रही है लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि वो मंत्रिमंडल में बने रहेंगे या नहीं. शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाक़ात की थी जिसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना तेज़ हो गई. | इससे जुड़ी ख़बरें राष्ट्रपति अब लखपति10 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस मोदी ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया04 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस मारन ने मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दिया13 मई, 2007 | भारत और पड़ोस मंत्रिमंडल का विस्तार,प्रणव बने विदेश मंत्री24 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस मंत्रिमंडल में 'लाभ के पद' पर विचार31 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||