BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 24 अक्तूबर, 2006 को 19:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मंत्रिमंडल का विस्तार,प्रणव बने विदेश मंत्री
एके एंटनी
एके एंटनी को रक्षा मंत्रालय की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है
भारत में केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार और इसमें मामूली फेरबदल किया गया है. मंत्रिमंडल में तीन नए चेहरे शामिल किए गए हैं. फेरबदल के तहत प्रणव मुखर्जी नए विदेश मंत्री होंगे.

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एके एंटनी को प्रणव मुखर्जी की जगह रक्षा मंत्रालय की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता जयप्रकाश नारायण यादव को दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. उन्हें जल संसाधन राज्य मंत्री बनाया गया है.

कर्नाटक के कॉंग्रेस पार्टी के नेता एमएच अंबरीश को सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री बनाया गया है.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सलाह पर राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने मंगलवार शाम तीनों नए मंत्रियों को शपथ दिलाई.

फेरबदल

मंत्रिमंडल में किए गए फेरबदल के तहत जहाँ रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी को विदेश मंत्रालय सौंपा गया है, वहीं मणि शंकर अय्यर को पंचायती राज, खेल और युवा मामलों के अलावा पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

प्रणव मुखर्जी इससे पहले नरसिंह राव सरकार में भी विदेश मंत्री रह चुके हैं.

अब तक बिना विभाग के मंत्री रहे ऑस्कर फर्नांडिस को श्रम और रोजगार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. तेलंगाना राष्ट्र समिति यानी टीआरएस के नेता चंद्रशेखर राव के इस्तीफ़े के बाद से यह पद खाली था.

चंद्र शेखर साहू को ग्रामीण विकास की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. वो पहले श्रम राज्य मंत्री थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
'आरक्षण मामले पर विचार करेगी सरकार'
21 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
नटवर सिंह का इस्तीफ़ा मंज़ूर
07 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>