BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 21 अक्तूबर, 2006 को 04:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'आरक्षण मामले पर विचार करेगी सरकार'
मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री का कहना है कि सरकार क्रीमी लेयर के मसले पर विचार कर रही है
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति के आर्थिक रुप से संपन्न वर्ग को आरक्षण सुविधा से बाहर रखने के अदालत के फ़ैसले पर विचार करेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिए गए अपने फ़ैसले में अनुसूचित जाति और जनजाति के आर्थिक रुप से संपन्न (क्रीमी लेयर) तबके को इस सुविधा से अलग रखने का निर्देश दिया है.

हालाँकि अदालत ने आरक्षण के संवैधानिक प्रावधानों को सही कहा है.

 हमें फ़ैसले के बाद की स्थिति पर विचार करना होगा और यह देखना होगा कि क्या विकल्प हैं
मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री ने कहा कि अदालत के फ़ैसले से उपजी स्थिति का सरकार अध्ययन करेगी.

उनका कहना था, "हमें फ़ैसले के बाद की स्थिति पर विचार करना होगा और यह देखना होगा कि क्या विकल्प हैं."

समाधान

प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कहा, "हम परस्पर विरोधाभासी और पेचीदा मामलों को निपटाने का उपयुक्त रास्ता खोज निकालेंगे."

इस बीच निजी क्षेत्र के उच्च शिक्षण संस्थानों में अन्य पिछड़े वर्गों को 27 फ़ीसदी आरक्षण दिए जाने के मामले पर मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुन सिंह ने कहा है कि लगभग सभी राज्यों ने इस पर सहमति जताई है.

राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा, "कुछ राज्यों ने खुद ही इस दिशा में क़ानून बनाए हैं. जहाँ ये क़ानून नहीं हैं, वहाँ की सरकारों ने कहा है कि वे केंद्रीय क़ानून लागू करेंगे."

इससे जुड़ी ख़बरें
'सामान्य वर्ग के अवसर नहीं घटेंगे'
31 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
जंतर मंतर और लोकतंत्र
27 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
आरक्षण विधेयक के मसौदे को मंज़ूरी
21 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>