BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 14 अप्रैल, 2008 को 12:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'राहुल में प्रधानमंत्री के सारे गुण'
अर्जुन सिंह
अर्जुन सिंह यूपीए सरकार में मानव संसाधन मंत्री हैं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह ने अगले लोक सभा चुनाव में कांग्रेस के युवा नेता राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप पेश किए जाने का सुझाव दिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के सारे गुण मौजूद हैं.

उन्होंने कहा, " राहुल में पिता के सभी गुण हैं. वे सारी ज़रूरी जानकारी और ज्ञान पाने की कोशिश में लगे हुए हैं."

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद युवा नेता राजीव गाँधी को प्रधानमंत्री बनाया गया था.

 राहुल में पिता के सभी गुण हैं. वे सारी ज़रूरी जानकारी और ज्ञान पाने की कोशिश में लगे हुए हैं
अर्जुन सिंह

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार के इस बात पर कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ही अगले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाना चाहिए, उन्होंने कहा, " ये विचार व्यक्तिगत हैं...संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन को इस बारे में तय करना होगा. पार्टी जिसे भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में चुनेगी वह मुझे भी मान्य होगा."

बातचीत में अर्जुन सिंह ने माना कि महँगाई का मुद्दा चुनाव पर अपना असर दिखाएगा.

साथ ही उनका कहना था कि सरकार बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए हर ज़रूरी क़दम उठा रही है.

यह पूछने पर कि क्या अगला चुनाव कांग्रेस को गठबंधन में लड़ना चाहिए या अकले दम पर, उनका कहना था कि इस सवाल का जवाब देने में वे असमर्थ हैं.

राहुल गांधी (फ़ाइल फ़ोटो)राहुल गांधी की चिंता
राहुल इस बात से चिंतित हैं कि दलों में युवाओं को जगह नहीं मिल रही है
इससे जुड़ी ख़बरें
'राहुल ने मंत्री बनने से इनकार किया'
06 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
पीड़ित दलित परिवार से मिले राहुल
15 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
कांग्रेस ने मायावती को जमकर लताड़ा
30 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
कांग्रेस को सक्रिय करने की कोशिश
30 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'ज़रूरत पड़ी तो राहुल भी जेल जाएंगे'
31 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'ओबीसी को आरक्षण ऐतिहासिक क़दम’
10 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>