BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 मई, 2008 को 13:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अखिलेश बसपा में, महासचिव पद मिला
अखिलेश दास
दास ने अपने त्यागपत्र में राहुल गाँधी को 'चापलूसों से घिरा' हुआ बताया था
केंद्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और संसद से इसी सप्ताह इस्तीफ़ा दे चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास उत्तर प्रदेश में सरकार चला रही बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं.

एक समारोह में दास ने बसपा में शामिल होने की घोषणा की जिसमें बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती भी मौजूद थीं.

मायावती ने अपनी पार्टी में दास का स्वागत किया है और पार्टी में प्रवेश के साथ ही उन्हें बसपा का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है.

मायावती ने दास को अगले आम चुनाव में लखनऊ संसदीय सीट से चुनाव लड़ाने की घोषणा की है.

दास ने मंगलवार को ही कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया था.

राहुल पर निशाना

अपने इस्तीफ़े में दास ने कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी को "चौकड़ी" से घिरा बताया था और पार्टी छोड़ने के लिए इसी "चौकड़ी" को जवाबदेह ठहराया था.

चापलूसों से परेशानी...
 युवराज के चारों ओर चापलूसों का जमघट लगा रहता है और यदि वे किसी से नाराज़ हों तो उस व्यक्ति को परेशानी उठानी पड़ती है
अखिलेश दास, पूर्व केंद्रीय मंत्री

कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने मंत्रिमंडल के पुनर्गठन में दास को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद रहे दास ने यह कहकर लोगों को स्तब्ध कर दिया था कि कांग्रेस पार्टी में उनकी कोई आस्था नहीं है.

राहुल पर हमला करते हुए अखिलेश दास ने कहा था, "युवराज के चारों ओर चापलूसों का जमघट लगा रहता है और यदि वे किसी से नाराज़ हों तो उस व्यक्ति को परेशानी उठानी पड़ती है."

कांग्रेस पार्टी ने इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
'पार्टी अपने ही संविधान से भटक गई है'
21 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
तीन इस्तीफ़े, गोवा सरकार संकट में
17 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>