|
कांग्रेस नेता अखिलेश दास का इस्तीफ़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश दास ने मंगलवार को राज्यसभा और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया. समाचार एजेंसियों के मुताबिक अखिलेश दास ने राहुल गाँधी के 'चापलूसों' को इस इस्तीफ़े के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है. एक नाटकीय घटनाक्रम में मंगलवार को अखिलेश दास ने राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को अपना इस्तीफ़ा सौप दिया. राज्यसभा में उन्होंने यह कहते हुए लोगों को स्तब्ध कर दिया कि कांग्रेस पार्टी में उनकी कोई आस्था नहीं है. राहुल गाँधी पर हमला करते हुए अखिलेश दास ने कहा, "युवराज के चारों ओर चापलूसों का जमघट लगा रहता है और यदि वे किसी से नाराज़ हों तो उस व्यक्ति को परेशानी उठानी पड़ती है." अखिलेश दास ने समाचार एजेंसियों को बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफ़ा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को भी भेज दिया है और अब वे तनवामुक्त महसूस कर रहे हैं. आलोचना उधर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) ने केंद्रीय मंत्री पद से हटाए जाने के तुरंत बाद अखिलेश दास के इस्तीफ़ा देने की इस कार्रवाई की आलोचना की है. यूपीसीसी के अध्यक्ष रीता बहगुणा जोशी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "मंत्री पद से हटाए जाने के तुरंत बाद अखिलेश दास ने इस्तीफ़ा देकर यह साबित किया है कि वे महज़ निजी स्वार्थों की वजह से ही पार्टी में थे." ग़ौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में पिछले महीने हुए फेरबदल में अखिलेश दास को मंत्री पद से हटा दिया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'युवराज कहा जाना अपमानजनक'26 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'दलितों के घर से लौटकर राहुल नहाते हैं'08 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस कांग्रेस ने मायावती को जमकर लताड़ा30 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'ज़रूरत पड़ी तो राहुल भी जेल जाएंगे'31 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'प्रधानमंत्री पद पर अटकलबाजी ठीक नहीं'15 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस कांग्रेस को सक्रिय करने की कोशिश30 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||