BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 15 अप्रैल, 2008 को 17:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'प्रधानमंत्री पद पर अटकलबाजी ठीक नहीं'
अर्जुन सिंह
अर्जुन सिंह ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का सुझाव दिया था
राहुल गांधी को अगले चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने संबंधी सुझावों को कांग्रेस ने 'राजनीतिक अटकलबाजी' करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह ने अच्छा काम किया है और फ़िलहाल यह पद खाली नहीं है.

कांग्रेस प्रवक्ता जयंती नटराजन ने एक तरह से इस मुहिम को 'चापलूसी' करार दिया.

ग़ौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का समर्थन किया था.

 यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री और उनकी टीम ने काफ़ी अच्छा काम किया है और कई उपलब्धियां हासिल की हैं और फ़िलहाल यह पद खाली नहीं है
जयंती नटराजन, कांग्रेस प्रवक्ता

इसके बाद विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने भी मंगलवार को इसका समर्थन कर दिया था.

उसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता जयंती नटराजन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के प्रधानमंत्री और उनकी टीम ने काफ़ी अच्छा काम किया है और कई उपलब्धियां हासिल की हैं.

नटराजन ने कहा कि कांग्रेस इस संबंध में राजनीतिक अटकलबाजी को विराम देना चाहती है और बताना चाहती है कि फिलहाल प्रधानमंत्री पद खाली नहीं है.

अर्जुन की सफ़ाई

ऐसी ख़बरें हैं कि अर्जुन सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात कर सफ़ाई देनी पड़ी.

 मैं डॉक्टर मनमोहन सिंह की कैबिनेट में हूँ और मुझे मर्यादा का पूरा ज्ञान है. मैंने यही तो कहा था कि इसमें क्या हर्ज है कि राहुल को अभी या बाद में नेता के रूप में पेश किया जाता है
अर्जुन सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता

हालांकि मुलाक़ात के बाद अर्जुन सिंह का कहना था कि वो अमरकंटक विश्वविद्यालय के संबंध में सोनिया गांधी से बात करने गए थे.

अर्जुन सिंह का कहना था कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था जो प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के ख़िलाफ़ जाता हो.

उनका कहना था,'' मैं डॉक्टर मनमोहन सिंह की कैबिनेट में हूँ और मुझे मर्यादा का पूरा ज्ञान है. मैंने यही तो कहा था कि इसमें क्या हर्ज है कि राहुल को अभी या बाद में नेता के रूप में पेश किया जाता है.''

अर्जुन सिंह ने इस बात से भी इनकार किया कि सोनिया गांधी से इस मुद्दे पर उनकी कोई बातचीत हुई.

दरअसल अर्जुन सिंह के बयान के बाद इस मुद्दे पर बयानबाजी तेज़ हो गई थी.

यूपीए घटक दलों में द्रमुक नेता करुणानिधि ने भी राहुल को प्रधानमंत्री के रूप में पेश किए जाने का समर्थन कर दिया था.

शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी घोषणा कर दी थी कि कांग्रेस जिसे भी प्रधानमंत्री के रूप में चुनेगी, वह उसका समर्थन करेगी.

राहुल गांधी (फ़ाइल फ़ोटो)राहुल गांधी की चिंता
राहुल इस बात से चिंतित हैं कि दलों में युवाओं को जगह नहीं मिल रही है
इससे जुड़ी ख़बरें
'राहुल में प्रधानमंत्री के सारे गुण'
14 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
'राहुल ने मंत्री बनने से इनकार किया'
06 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
पीड़ित दलित परिवार से मिले राहुल
15 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
कांग्रेस ने मायावती को जमकर लताड़ा
30 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
कांग्रेस को सक्रिय करने की कोशिश
30 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'ज़रूरत पड़ी तो राहुल भी जेल जाएंगे'
31 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'ओबीसी को आरक्षण ऐतिहासिक क़दम’
10 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>