|
'युवराज कहा जाना अपमानजनक' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी ने उन्हें युवराज की संज्ञा देने वालों की ओलचना करते हुए कहा कि ये शब्द उन्हें अपमानजनक लगता है. छत्तीसगढ़ में पत्रकारों से बातचीत हुए राहलु गांधी ने कहा, "युवराज कहे जाना मुझे अपमानजनक लगता है. भारत एक लोकतांत्रिक देश है और आज की तारीख़ में इस शब्द का कोई मतलब नहीं है." कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी के सदस्य एएम सुदर्शन ने राहुल गांधी को लोगों का युवराज की संज्ञा दी थी. उस बयान को लेकर 21 अप्रैल को राज्य सभा में भी हंगामा हुआ था. भारतीय जनता पार्टी ने इस बयान को लोकतंत्र पर धब्बा कहा था. राहुल गांधी ने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि कुछ लोग उन्हें देश के भावी प्रधानमंत्री के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे वर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का समर्थन करते हैं और वे पूरी तरह से प्रधानमंत्री पद के लिए सक्षम हैं. कुछ दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का समर्थन किया था. इसके बाद विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने भी इसका समर्थन कर दिया था. लेकिन राहुल गांधी को अगले चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने संबंधी सुझावों को कांग्रेस ने 'राजनीतिक अटकलबाजी' करार दिया था. कांग्रेस का कहना था कि प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह ने अच्छा काम किया है और फ़िलहाल यह पद खाली नहीं है. राहुल गांधी इन दिनों छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चार दिनों के दौरे पर हैं. वे आदिवासी इलाक़ों का दौरा कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें केंद्र को चेतावनी और राहुल को नसीहत19 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'मैं नफ़रत में विश्वास नहीं करती'15 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'प्रधानमंत्री पद पर अटकलबाजी ठीक नहीं'15 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'राहुल ने मंत्री बनने से इनकार किया'06 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'राहुल में प्रधानमंत्री के सारे गुण'14 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||