BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 अप्रैल, 2008 को 13:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
केंद्र को चेतावनी और राहुल को नसीहत
मायावती
मायावती ने समर्थन वापस लेने की धमकी दी
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने चेतावनी दी है कि अगर केंद्र सरकार सूखे से प्रभावित बुंदेलखंड इलाक़े के लिए विशेष राहत पैकेज देने में नाकाम रहती है, तो वे सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेंगी.

मायावती ने कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी पर एक बार फिर निशाना साधा और कहा कि उन्हें अपना ड्रामा तुरंत बंद करना चाहिए. उन्होंने बढ़ती क़ीमतों पर भी चिंता जताई.

लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, "अगर केंद्र सरकार बुंदेलखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए चार महीने के अंदर 80 हज़ार करोड़ रुपए का राहत पैकेज नहीं देती है तो मैं यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को समर्थन वापसी का पत्र भेज दूँगी."

मायावती की बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा में 15 सांसद हैं.

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, " अगर राहुल गांधी किसानों के पलायन को लेकर इतना ही चिंतित हैं तो उन्हें पहले बढ़ती क़ीमतों पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालना चाहिए."

'ड्रामा'

मायावती ने राहुल गांधी से अपना ड्रामा बंद करने को कहा. एक दिन पहले ही झाँसी में राहुल गांधी ने किसानों की समस्या को लेकर धरना दिया था. पहले भी राहुल गांधी उत्तर प्रदेश सरकार की कई बार आलोचना कर चुके हैं.

 अगर केंद्र सरकार बुंदेलखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए चार महीने के अंदर 80 हज़ार करोड़ रुपए का राहत पैकेज नहीं देती है तो मैं यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को समर्थन वापसी का पत्र भेज दूँगी
मायावती

पिछले दिनों तो मायावती ने यहाँ तक कह दिया था कि राहुल गांधी दलितों के घर से लौटने पर विशेष साबुन से नहाते हैं.

मायावती ने बढ़ती क़ीमतों पर भी केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बढ़ती क़ीमतों के कारण केंद्र सरकार किसी समय गिर सकती है. हाल ही में हुए उपचुनाव में बहुजन पार्टी को राज्य में अच्छी सफलता मिली.

पार्टी ने दो लोकसभा सीटों और विधानसभा की तीन सीटों पर जीत हासिल की. जीत से गदगद मायवती ने कहा, "हमारे हाथी (पार्टी का चुनाव चिन्ह) ने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी- सबको कुचल दिया."

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने ज़ख़्म भरने के लिए आधारहीन बयानबाज़ी कर रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
उपचुनाव में पाँचों सीटें बसपा को
16 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
'मान्यवर' और माया की मूरत
14 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
अंबेडकर पार्क में इमारत बनाने पर रोक
08 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
टिकैत समर्थकों की भी रिहाई
03 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
'ज़रूरी थी टिकैत की गिरफ़्तारी'
02 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>