|
केंद्र को चेतावनी और राहुल को नसीहत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने चेतावनी दी है कि अगर केंद्र सरकार सूखे से प्रभावित बुंदेलखंड इलाक़े के लिए विशेष राहत पैकेज देने में नाकाम रहती है, तो वे सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेंगी. मायावती ने कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी पर एक बार फिर निशाना साधा और कहा कि उन्हें अपना ड्रामा तुरंत बंद करना चाहिए. उन्होंने बढ़ती क़ीमतों पर भी चिंता जताई. लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, "अगर केंद्र सरकार बुंदेलखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए चार महीने के अंदर 80 हज़ार करोड़ रुपए का राहत पैकेज नहीं देती है तो मैं यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को समर्थन वापसी का पत्र भेज दूँगी." मायावती की बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा में 15 सांसद हैं. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, " अगर राहुल गांधी किसानों के पलायन को लेकर इतना ही चिंतित हैं तो उन्हें पहले बढ़ती क़ीमतों पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालना चाहिए." 'ड्रामा' मायावती ने राहुल गांधी से अपना ड्रामा बंद करने को कहा. एक दिन पहले ही झाँसी में राहुल गांधी ने किसानों की समस्या को लेकर धरना दिया था. पहले भी राहुल गांधी उत्तर प्रदेश सरकार की कई बार आलोचना कर चुके हैं. पिछले दिनों तो मायावती ने यहाँ तक कह दिया था कि राहुल गांधी दलितों के घर से लौटने पर विशेष साबुन से नहाते हैं. मायावती ने बढ़ती क़ीमतों पर भी केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बढ़ती क़ीमतों के कारण केंद्र सरकार किसी समय गिर सकती है. हाल ही में हुए उपचुनाव में बहुजन पार्टी को राज्य में अच्छी सफलता मिली. पार्टी ने दो लोकसभा सीटों और विधानसभा की तीन सीटों पर जीत हासिल की. जीत से गदगद मायवती ने कहा, "हमारे हाथी (पार्टी का चुनाव चिन्ह) ने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी- सबको कुचल दिया." उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने ज़ख़्म भरने के लिए आधारहीन बयानबाज़ी कर रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें उपचुनाव में पाँचों सीटें बसपा को16 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'मान्यवर' और माया की मूरत 14 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'दलितों के घर से लौटकर राहुल नहाते हैं'08 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस अंबेडकर पार्क में इमारत बनाने पर रोक08 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस मायावती ने कोर्ट के फ़ैसले को चुनौती दी07 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस हाईकोर्ट ने मायावती की परियोजनाएँ रोकीं04 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस टिकैत समर्थकों की भी रिहाई03 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'ज़रूरी थी टिकैत की गिरफ़्तारी'02 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||