BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 03 अप्रैल, 2008 को 20:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टिकैत समर्थकों की भी रिहाई

महेंद्र सिंह टिकैत
टिकैत का दावा है कि बुधवार को ही किसान मायावती सरकार को उखाड़ फेंकने की स्थिति में थे
पश्चिमी उत्तरप्रदेश के किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत की माँग स्वीकार करते हुए मायावती सरकार ने उनके बेटे सुरेंद्र सहित भारतीय किसान यूनियन के 11 कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया है.

इन लोगों को सोमवार को पुलिस के साथ हुई हिंसक झड़पों के बाद गिरफ़्तार किया गया था.

पुलिस महेंद्र सिंह टिकैत के मुज़फ़्फ़रनगर के गाँव सिसौली में उन्हें गिरफ़्तार करने पहुँची थी और उनके समर्थक उनकी गिरफ़्तारी का विरोध कर रहे थे.

मुख्यमंत्री मायावती के बारे में टिकैत की कथित जातिसूचक टिप्पणी के मामले ने तूल पकड़ लिया था.

चार दिनों के नाटकीय घटनाक्रमों के बाद आख़िर बुधवार की शाम बिजनौर की अदालत ने महेंद्र सिंह टिकैत को ज़मानत दे दी और फिर शाम को टिकैत अपने घर पहुँच गए.

टिकैत के एक और बेटे राकेश को बुधवार को ही रिहा कर दिया गया था.

वहाँ पहुँचने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों की रिहाई की माँग की थी.

उनका कहना था, "मैं शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूँ कि मैं तो ज़मानत पर छूटकर घर पहुँच गया लेकिन मेरे लोग अभी भी जेल में हैं."

उन्होंने कहा, "मैं महापंचायत के लोगों से अपील करता हूँ कि यदि उन्हें जेल तोड़ना पड़े तो वह भी करें लेकिन लोगों को रिहा करवाकर लाएँ."

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कार्यकर्ताओं की रिहाई का स्वागत किया है.

उन्होंने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि अब मामला सुलझ गया है और अब वे आठ अप्रैल को किसान पंचायत आयोजित करने पर एक बार फिर विचार करेंगे.

विदर्भमरने को मजबूर किसान
महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है.
इससे जुड़ी ख़बरें
नाटकीय घटनाक्रम में टिकैत घर पहुँचे
02 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
टिकैत की गिरफ़्तारी के प्रयास तेज़
01 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
पुलिस और टिकैत समर्थकों में संघर्ष
31 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
संसद में किसानों के मुद्दे पर हंगामा
26 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
भू-अधिग्रहण पर किसानों की लामबंदी
22 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>